सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव सरनिया में एक विवाद ने तूल पकड़ लिया है। यहां एक व्यक्ति ने दूसरे समुदाय के खेत में बिना अनुमति के अपने नाती के शव को दफना दिया। खेत मालिक को इसकी जानकारी तब हुई जब वह गांव लौटा। कब्र हटाने की बात पर आरोपित ने साफ इनकार करते हुए जमीन को अपनी बताकर कब्जा जताया। विवाद बढ़ने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
बरेली•Jul 18, 2025 / 07:31 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / जुम्मा शाह ने खेत को बना दिया कब्रिस्तान, सूरज की जमीन में दफनाया नाती का शव, कब्र हटाने का झगड़ा थाने पहुंचा