scriptअमरोहा में कांवड़ यात्रा बनी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मुस्लिम समाज ने किया कांवड़ियों का फूलों से स्वागत | Kanwar Yatra became example of Hindu-Muslim unity in Amroha | Patrika News
अमरोहा

अमरोहा में कांवड़ यात्रा बनी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मुस्लिम समाज ने किया कांवड़ियों का फूलों से स्वागत

Amroha News: यूपी के अमरोहा में कांवड़ यात्रा के दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर कांवड़ियों का फूलों से स्वागत किया और उन्हें फल-पानी वितरित किया।

अमरोहाJul 20, 2025 / 11:55 am

Mohd Danish

Kanwar Yatra became example of Hindu-Muslim unity in Amroha

अमरोहा में कांवड़ यात्रा बनी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल | Image Source – Social Media

Kanwar Yatra became example of Hindu-Muslim unity in Amroha: अमरोहा जिले में इस बार की कांवड़ यात्रा केवल भक्ति और आस्था का ही नहीं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता और गंगा-जमुनी तहजीब का भी अद्भुत उदाहरण बन गई। बछरायूं कस्बे समेत विभिन्न इलाकों में जहां कांवड़ियों का हुजूम गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है, वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने दिल खोलकर इनका स्वागत किया।

पुलिस अधिकारियों ने भी निभाई अहम भूमिका

बछरायूं क्षेत्र में सर्किल सीओ अंजली कटारिया, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सहित पुलिस टीम ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर, फल और पानी वितरित कर सेवा भाव का परिचय दिया।

मुस्लिम समाज का सौहार्दपूर्ण योगदान

अमरोहा की गंगा-जमुनी संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए मुस्लिम समाज के युवाओं ने सफेद लिबास और टोपी पहनकर सड़कों पर उतरकर कांवड़ यात्रियों का विशेष स्वागत किया। उन्होंने न सिर्फ फूलों की वर्षा की बल्कि फल और ठंडा पानी भी वितरित किया।

कांवड़ियों ने जताया आभार

कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्तों ने भी इस सद्भावना का खुले दिल से स्वागत किया और मुस्लिम भाइयों के इस प्यार और सेवा भाव की सराहना की। पूरे जिले में यह दृश्य सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बन गया।

एकता का संदेश

कांवड़ियों और मुस्लिम युवाओं के बीच दिखी यह आपसी इज्जत और भाईचारा समाज को एकता, शांति और सौहार्द का मजबूत संदेश दे रहा है। अमरोहा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब बात संस्कारों और इंसानियत की हो, तो धर्म दीवार नहीं, पुल बन जाता है।

Hindi News / Amroha / अमरोहा में कांवड़ यात्रा बनी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मुस्लिम समाज ने किया कांवड़ियों का फूलों से स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो