scriptबारातियों की गुंडागर्दी: झुग्गी में रह रही लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार को पीटा, 9 पर मुकदमा | Patrika News
बरेली

बारातियों की गुंडागर्दी: झुग्गी में रह रही लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार को पीटा, 9 पर मुकदमा

बारादरी क्षेत्र के डोहरा रोड पर रहने वाले एक गरीब परिवार के साथ गुरुवार रात बारात में शामिल युवकों ने मारपीट की। आरोप है कि पीड़िता की भतीजी दुकान बंद कर रही थी, तभी कुछ युवक दुकान पर आए और मच्छरदानी का रेट पूछने लगे। रेट बताने पर युवती के साथ अभद्रता की।

बरेलीMay 17, 2025 / 04:56 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी क्षेत्र के डोहरा रोड पर रहने वाले एक गरीब परिवार के साथ गुरुवार रात बारात में शामिल युवकों ने मारपीट की। आरोप है कि पीड़िता की भतीजी दुकान बंद कर रही थी, तभी कुछ युवक दुकान पर आए और मच्छरदानी का रेट पूछने लगे। रेट बताने पर युवती के साथ अभद्रता की।

अश्लील इशारे करने का भी आरोप

पीड़ित ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सड़क किनारे झुग्गी डालकर रहता है और मच्छरदानी व अन्य सामान बेचकर गुजारा करता है। गुरुवार की रात करीब 10:20 बजे उसकी भतीजी दुकान बंद कर रही थी, तभी एक बारात वहां से गुजर रही थी। बारात में शामिल 8-10 युवक दुकान पर आकर मच्छरदानी के दाम पूछने लगे। जब लड़की ने दाम बताया तो युवकों ने अभद्र टिप्पणी और अश्लील इशारे किए।

विरोध करने पर युवकों ने की मारपीट

शोर सुनकर पीड़ित और उसका बेटा व पत्नी मौके पर आए और इसका विरोध किया तो युवक भड़क गए, और मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान पीड़ित और उसका बेटा बुरी तरह घायल गए। शोर सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और किसी तरह बचाव किया। आरोपी युवक पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनते ही मौके से भाग निकले।

इन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

घटना के बाद पीड़ित ने बारादरी थाने में तहरीर देकर सम्राट अशोक नगर के विरेंद्र सिंह, सुदेश कुमार, गुरजीत सिंह, दुर्गानगर के अखिलेश सिंह, बिचपुरी के आशीष व उमेश सिंह, एक बदायूं निवासी और एक शाहजहांपुर निवासी युवक पर एफआईआर दर्ज कराई है। बारादरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

बारादरी इंस्पेक्टर का बयान

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि इस संबंध में आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अपराध में सजा 7 वर्ष से कम होने के कारण नोटिस तामिल करते हुए दो-दो लाख रुपए के मुचलके से मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पाबंद कराया गया है।

Hindi News / Bareilly / बारातियों की गुंडागर्दी: झुग्गी में रह रही लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर परिवार को पीटा, 9 पर मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो