Gonda News:
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के बाजार सिसई बहलोलपुर में शुक्रवार को चलती ट्रक का टायर फटने से रिम का छल्ला निकालकर बाजार आई महिला को लग गया। जिससे एक हाथ पूरी तरह से कट कर अलग हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में महिला को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
रिम का छल्ला लगने से महिला का हाथ काटकर हुआ अलग
इटियाथोक थाना प्रभारी राजेंद्र कनौजिया ने बताया सिसई बहलोलपुर बाजार की रहने वाली पुष्पा प्रजापति (30) पत्नी शिव शंकर शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे पड़ोस में रहने वाले विनोद श्रीवास्तव के मकान के बगल में मौजूद गली से होकर निकल रही थी। कि गोंडा की तरफ से आ रहे ट्रक के एक साइड का टायर फट गया। पहिये के रिम से निकला छल्ला तेज गति से हवा में उछला और पुष्पा को जा लगा। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें, तो इस हादसे में पुष्पा का एक हाथ कटकर अलग हो गया। चेहरा भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों के मुताबिक पुष्पा की हालत नाजुक बताई जा रही है।