किला क्षेत्र में चल रही भांग की दुकानों की आड़ में गांजे की तस्करी की जा रही थी। एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने किला इलाके से भांग की दुकानों के दो सेल्समैन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक किलो 200 ग्राम गांजा और 1,940 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी स्थित आरपीएफ बैरक के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं और उनके पास गांजा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पकड़ा। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से गांजा और नगदी बरामद की गई।
बरेली•May 10, 2025 / 07:15 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / किला में भांग की दुकानों की आड़ में बेच रहे थे गांजा : एसपी सिटी के आदेश पर प्रेमनगर पुलिस का छापा, दो तस्कर गिरफ्तार