मामला शुक्रवार दोपहर का बताया जा रहा है। युवती गांव के सरकारी नल पर कपड़े धो रही थी। उसी दौरान गांव का ही एक परिचित युवक अमित वहां पहुंचा और किसी बहाने से उसे अपने घर बुला ले गया। पीड़िता के परिजनों के अनुसार अमित ने युवती को घर में ले जाकर कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसकी बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया।
काफी तलाश के बाद आरोपी के घर से बरामद हुई युवती
जब काफी देर तक युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब कहीं पता नहीं चला तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने अमित के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा। वहां उनकी बेटी बेहोशी की हालत में मिली। घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी के परिवार वाले अब उल्टा उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। समझौता न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामला गंभीर होता देख परिजनों ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है।
रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
भुता इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।पीड़िता के परिवार का कहना है कि उन्हें इंसाफ चाहिए और आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की है क्योंकि उन्हें आरोपी के परिजनों से जान का खतरा है। गांव के लोगों में भी इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। सभी ने मिलकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।