scriptमहाराणा प्रताप जयंती: क्षत्रिय शौर्य और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक, जाने कार्यक्रम में क्या बोले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह… | Maharana Pratap Jayanti: A symbol of Kshatriya valor and patriotism, know what Transport Minister Dayashankar Singh said in the program… | Patrika News
बरेली

महाराणा प्रताप जयंती: क्षत्रिय शौर्य और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक, जाने कार्यक्रम में क्या बोले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह…

प्रताप जयंती पर बरेली के स्मार्ट सिटी हॉल में आयोजित भव्य समारोह में वीरता, स्वाभिमान और एकता का उद्घोष सुनाई दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने घोषणा की कि लखनऊ में महाराणा प्रताप भवन का निर्माण कराया जाएगा, जो क्षत्रिय समाज के आत्मबल, बलिदान और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करेगा।

बरेलीMay 12, 2025 / 08:02 pm

Avanish Pandey

बरेली। महाराणा प्रताप जयंती पर बरेली के स्मार्ट सिटी हॉल में आयोजित भव्य समारोह में वीरता, स्वाभिमान और एकता का उद्घोष सुनाई दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने घोषणा की कि लखनऊ में महाराणा प्रताप भवन का निर्माण कराया जाएगा, जो क्षत्रिय समाज के आत्मबल, बलिदान और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करेगा।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंच से महाराणा प्रताप के शौर्य को नमन करते हुए कहा, “रण हो तो रणनीति भी होनी चाहिए, लेकिन जब धर्म, संस्कृति और आत्मसम्मान की रक्षा का प्रश्न उठे, तो क्षत्रिय कभी पीछे नहीं हटता।”
उन्होंने बताया कि लखनऊ में प्रस्तावित महाराणा प्रताप भवन समाज के इतिहास, योगदान और विचारधारा को संरक्षित करने का केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय संगठन मंत्री भुवनेश्वर सिंह ने अपने ओजस्वी संबोधन में क्षत्रिय इतिहास, सनातन संस्कृति और वर्तमान सामाजिक विखंडन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “राष्ट्र सर्वोपरि हो—यही आज का संकल्प होना चाहिए।” उन्होंने कहा कि जब आत्मसम्मान, धर्म और संस्कृति पर संकट हो, तो युद्ध ही एकमात्र विकल्प बन जाता है।
“आज हम जातियों में बंट गए हैं। शूद्र, पिछड़े, दलित जैसी संज्ञाएं आजादी के बाद की राजनीतिक उपज हैं। हजारों वर्षों की वर्ण व्यवस्था को इन 75 वर्षों में टुकड़ों में बांट दिया गया। जो क्षत्रिय था, वह अब जातियों में विभाजित होकर अपने इतिहास को भूल गया है। सत्ता की भूख और स्वार्थी नेताओं ने हिन्दू समाज को विखंडित कर दिया है।”
महानगर अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की आड़ में हो रही सामाजिक राजनीति पर भी गहरा कटाक्ष किया और कहा कि “सत्ता के लोभी चंद लोग आज करोड़ों हिंदुओं को गुमराह कर रहे हैं, और राष्ट्रविरोधी शक्तियों को समर्थन दे रहे हैं।”

राघवेंद्र सिंह ‘राजू’ ने किया आह्वान:

कार्यक्रम में वरिष्ठ वक्ता राघवेंद्र सिंह ‘राजू’ ने सभी को बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करने और मनभेद मिटाकर संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “जो स्वयं को नियंत्रित करता है, वही संसार पर विजय प्राप्त करता है।”उन्होंने संविधान और लोकतंत्र की आड़ में हो रही सामाजिक राजनीति पर भी गहरा कटाक्ष किया और कहा कि “सत्ता के लोभी चंद लोग आज करोड़ों हिंदुओं को गुमराह कर रहे हैं, और राष्ट्रविरोधी शक्तियों को समर्थन दे रहे हैं।”

राष्ट्रीय एकता का संकल्प:

जिला अध्यक्ष सर्वेश्वर पाल सिंह ने कहा, “देश में ना कानून का डर बचा है और ना शासन का भय। पिछड़ों और दलितों के नाम पर राजनीति करने वालों से समाज को सतर्क रहना होगा।” उन्होंने सबको राष्ट्र एकता का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित

कार्यक्रम में विधायक वीर विक्रम सिंह ‘प्रिंस’, विधायक अरविंद सिंह, रामवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया, पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष जय गोविंद सिंह, ऋषिपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष सर्वेश सिंह, भाजपा महामंत्री शिव प्रताप सिंह, बंटी ठाकुर, अमित सिंह चौहान, शिवेंद्र सिंह, भारती चौहान, रंजना सोलंकी, आकाश प्रताप सिंह, आरती चौहान, संजय भदौरिया, ओमप्रकाश सिंह सहित कई प्रमुख सामाजिक व राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रहीं।

Hindi News / Bareilly / महाराणा प्रताप जयंती: क्षत्रिय शौर्य और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक, जाने कार्यक्रम में क्या बोले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह…

ट्रेंडिंग वीडियो