हेलीकाप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा : आध्यात्मिक संस्कृति से ओत-प्रोत नजर आई ‘यूथ आइकॉन’ आईपीएस अंशिका वर्मा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी में भारतीय सनातन संस्कृति के प्रति आस्था और श्रद्धा का संचार करने के लिये नाथ नगरी में श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई। जहां आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य सभ्यता और आधुनिकता की अंधी दौड़ में अपनी जड़ों से दूर होती जा रही है,
हेलीकाप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा (फोटो सोर्स : पत्रिका )
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी में भारतीय सनातन संस्कृति के प्रति आस्था और श्रद्धा का संचार करने के लिये नाथ नगरी में श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई। जहां आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य सभ्यता और आधुनिकता की अंधी दौड़ में अपनी जड़ों से दूर होती जा रही है, वहीं बरेली में एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और सकारात्मक ऊर्जा का प्रेरणादायक संदेश दिया। सावन के तीसरे सोमवार पर बरेली की नाथ नगरी में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के अद्भुत दृश्य ने सभी का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच लिया। हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा में मुख्य सहभागी रहीं युवा आइकॉन और बरेली की एसपी साउथ आईपीएस अंशिका वर्मा, जिन्होंने एडीएम पूर्णिमा सिंह के साथ मिलकर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर सनातन संस्कृति को सम्मान और गौरव प्रदान किया।
हेलीकाप्टर से हो रही पुष्पवर्षा को देखने के लिये युवाओं में खासा क्रेज देखाा गया। यूथ आईकान अंशिका वर्मा को देखने के लिये पुलिस लाइन के अंदर से लेकर बाहर तक युवाओं की खासी भीड़ नजर आई। सप्तनाथ मंदिरों की पावन धरती पर जब सोमवार को आकाश से पुष्प वर्षा हुई, तो पूरी नाथ नगरी “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठी। यह दृश्य केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं था, बल्कि भारतीय संस्कृति की गहराइयों से जुड़ी श्रद्धा, समर्पण और अध्यात्म का जीवंत चित्र था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक उत्थान की मंशा इस आयोजन के माध्यम से साकार होती दिखी।
पहली बार बरेली के सातों नाथ मंदिरों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
श्रावण मास के इस पावन अवसर पर पुष्पवर्षा ने सभी को आकर्षित किया। बरेली में पहली बार सातों नाथ मंदिरों — अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, पशुपतिनाथ और वनखंडीनाथ —पर हेलीकॉप्टर से कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीआईजी अजय साहनी, डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य ने पुष्पवर्षा कर भक्तों का अभिनंदन किया गया। यह क्रम सुबह 08:55 बजे अलखनाथ मंदिर से शुरू हुआ और 10:05 बजे वनखंडीनाथ मंदिर पर जाकर पूर्ण हुआ।
युवाओं के लिए प्रेरणा बनीं आईपीएस अंशिका वर्मा
आईपीएस अंशिका वर्मा न सिर्फ तेज तर्रार और एक कर्मठ पुलिस अधिकारी हैं, बल्कि आज की युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श भी हैं। प्रेमनगर की अनन्या सिंह और सिविल लाइंस निवासी यश कौशिक जैसे युवा उन्हें देखकर प्रेरणा लेते हैं। उनका मानना है कि अंशिका वर्मा जैसे अधिकारी यह संदेश देते हैं कि अध्यात्म, सेवा और सकारात्मक ऊर्जा से भी जीवन में ऊंचाइयों को पाया जा सकता है। अंशिका वर्मा बताती हैं कि वे गुलड़िया स्थित गौरीशंकर मंदिर में श्रद्धाभाव से जल चढ़ाती हैं और पूजा अर्चना करती हैं। साथ ही नियमित ध्यान और मेडिटेशन से अपने जीवन में एकाग्रता और आत्मिक शक्ति का संचार करती हैं। उनका मानना है कि युवाओं का मन अक्सर भटकता है, लेकिन जब उसे सकारात्मक दिशा और ऊर्जा मिलती है, तो वह किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। नाथ मंदिरों, कांवड़ियों का यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, युवा चेतना और सकारात्मक ऊर्जा का संगम है।
Hindi News / Bareilly / हेलीकाप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा : आध्यात्मिक संस्कृति से ओत-प्रोत नजर आई ‘यूथ आइकॉन’ आईपीएस अंशिका वर्मा