script10 बच्चों का बाप …3 बीवियों का शौहर, खुद को कुंवारा बता बिहार से कर लाया चौथा निकाह | Father of 10 child husband of three wives married a girl from bihar | Patrika News
बरेली

10 बच्चों का बाप …3 बीवियों का शौहर, खुद को कुंवारा बता बिहार से कर लाया चौथा निकाह

बरेली में एक 10 बच्चों के पिता और तीन बीवियों के शौहर ने झूठ बोलकर चौथा निकाह कर लिया। किसी परिचित को उसने खुद को कुंवारा बताते हुए शादी करवाने की बात कही। युवती जब ससुराल पहुंची तो सारी कहानी उसके सामने आ गई।

बरेलीMay 06, 2025 / 08:21 pm

Aman Pandey

बरेली के एक शख्स ने खुद को कुंवारा बताकर चौथा निकाह कर लिया। निकाह करके जब युवती घर आई तो उसे सच्चाई का पता चला कि उसके शौहर की 3 बीवियां तो पहले से ही हैं और वह 10 बच्चों का बाप है। बीवी ने इस बात पर हंगामा किया तो उसके शौहर ने गहने छीनकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। ADG के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी नवाबशाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शख्श बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव जादौंपुर निवासी है। युवक की पहचान नौरेज नाम के युवक से हुई। नौरेज बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला है। वह बदायूं के कस्बा सखानूं में रहता है। नवाबशाह ने खुद को कुंवारा बताते हुए नौरेज से निकाह करवाने की बात कही। नौरेज ने युवती के घर से माता-पिता को बुलाया और नवाबशाह का घर द्वार दिखाया।
बरेली में 10 बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताकर बिहार की युवती से चौथा निकाह कर लिया। निकाह कर ससुराल आई युवती को हकीकत पता चली तो उसके होश उड़ गए। उसने विरोध किया तो गहने छीनकर उसे घर से निकाल दिया। एडीजी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी नवाबशाह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

युवती के माता-पिता को दिखाई प्रापट्री

आरोप है कि नवाबशाह ने कूटरचित दस्तावेज दिखाकर बताया कि रामपुर रोड बरेली में उसका 265 गज का एक प्लॉट दिखाया। इसके अलावा बहेड़ी में 584 गज का तालाब, जिसमें वह मछली पालन कर रहा है। तालाब को पटवाकर प्लास्टिक की फैक्टरी खोलने की बात कही। युवती के परिजनों ने 22 दिसंबर 2024 को दोनों को निकाह करा दिया। निकाह में सोने के जेवर समेत काफी सामान दिया। 

अलग-अलग रह रहीं नवाबशाह की तीनों बीवियां

नबावशाह की तीनों बीवियां उसके घर में नहीं रहती थी। वह तीनों अलग-अलग जगहों पर रह रही हैं। निकाह के बाद जब दुल्हन ससुराल आई तो उसे धीरे-धीरे पता चला कि नवाबशाह की तीन बीवियां हैं। पहली बीवी जादौंपुर में पांच बच्चों के साथ रहती है। दूसरी बीवी इज्जतनगर के परतापुर में चार बच्चों के साथ रह रही है। तीसरी बीवी आंवला में एक बच्चे के साथ रहती है। 

युवती ने किया विरोध तो छीन लिए गहने

युवती को जब अपने शौहर की सच्चाई का पता चला तो उसने विरोध किया। इसपर नवाबशाह ने संदूक में रखे उसके सारे गहने छीन लिए और उसे घर से बाहर निकाल दिया।
आरोपी ने कहा कि जब उसे उसकी पत्नियों के बारे में पता चल गया है तो वह बिहार चली जा। वरना किसी मुकदमे में जेल भिजवा दूंगा। कोई कार्रवाई कराई तो जान से मार देगा। इस पर विवाहिता भोजीपुरा थाने में पहुंची, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
पीड़िता एडीजी रमित शर्मा से मिली और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एडीजी ने भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर नवाबशाह के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि आरोपी कई वर्ष पहले मकान बेचकर कहीं जा चुका है। उसका कहीं भी पता नहीं चल रहा है। पीड़िता भी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस के संपर्क में नहीं है। विवेचना की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

Hindi News / Bareilly / 10 बच्चों का बाप …3 बीवियों का शौहर, खुद को कुंवारा बता बिहार से कर लाया चौथा निकाह

ट्रेंडिंग वीडियो