scriptघर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज | Patrika News
बरेली

घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

किला क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने मोहल्ले के ही युवकों पर घर में घुसकर मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद वह एसएसपी की शरण में पहुंची है।

बरेलीApr 26, 2025 / 05:38 pm

Avanish Pandey

बरेली। किला क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने मोहल्ले के ही युवकों पर घर में घुसकर मारपीट व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद वह एसएसपी की शरण में पहुंची है। एसएसपी के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

संबंधित खबरें

पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम

पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने पूर्व में आरोपियों के खिलाफ किला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने मंगलवार शाम जब पीड़िता घर में अकेली थी तो चारों आरोपी जबरन घर में घुस गए, और उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगे। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई।

महिला से छेड़छाड़, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। पीड़िता के शोर मचाने पर उसका पति मौके पर पहुंचा गया। पति के पहुंचते ही आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत किला पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से सुरक्षा व आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Bareilly / घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा, एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो