प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे वह अपनी बेटियों और बहू के साथ घर पर अकेली थी। इसी दौरान गुड्डू जबरन घर में घुस आया और उनकी बेटी रुखसार से छेड़छाड़ करने लगा। घटना में महिला की बेटी और बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सीने पर हाथ चलाया, विरोध पर किया हमला
पीड़िता के अनुसार गुड्डू ने बेटी को गंदी नीयत से दबोच लिया और उसके सीने पर हाथ चलाया। जब रुखसार ने विरोध किया, तो गुड्डू ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। बेटी को बचाने आई बहू पर जावेद ने हमला कर दिया और पेट की ऑपरेशन वाली जगह पर लात मार दी, जिससे वहां सूजन आ गई। इसके बाद नदीमा, गुलशन, नीलू, अन्नो, नन्ही, तय्यबा और रुखसार भी लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और जमकर गाली-गलौज करते हुए तीनों महिलाओं के साथ मारपीट की।
पड़ोसियों के आने पर भागे, दी जान से मारने की धमकी
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब सभी आरोपी भाग निकले। जाते-जाते धमकी देकर गए कि अगली बार जान से मार देंगे। पीड़िता ने थाना किला में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। उधर, घायल महिलाओं का उपचार अस्पताल में चल रहा है।