scriptराष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं… स्मार्ट सिटी में बनेगा वर्किंग वुमेन हॉस्टल और ब्लॉक सुकन्या समृद्धि गांव | Patrika News
बरेली

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं… स्मार्ट सिटी में बनेगा वर्किंग वुमेन हॉस्टल और ब्लॉक सुकन्या समृद्धि गांव

महिलाओं के हक और सुरक्षा को लेकर बरेली में बड़ा कदम उठाया गया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई मंडलीय समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कई अहम ऐलान किए। सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने बरेली स्मार्ट सिटी के तहत वर्किंग वुमेन हॉस्टल खोलने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

बरेलीMay 22, 2025 / 09:30 pm

Avanish Pandey

स्मार्ट सिटी में बनेगा वर्किंग वुमेन हॉस्टल और ब्लॉक सुकन्या समृद्धि गांव (फोटो सोर्स: सूचना विभाग)

बरेली। महिलाओं के हक और सुरक्षा को लेकर बरेली में बड़ा कदम उठाया गया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई मंडलीय समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कई अहम ऐलान किए। सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने बरेली स्मार्ट सिटी के तहत वर्किंग वुमेन हॉस्टल खोलने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
रहाटकर ने कहा कि जो महिलाएं नौकरी या पढ़ाई के लिए दूसरे जिलों से बरेली आती हैं, उनके लिए सुरक्षित और सुविधाजनक रहने की जगह बेहद जरूरी है। इसी को देखते हुए बरेली स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत वर्किंग वुमेन हॉस्टल का प्रस्ताव जल्द तैयार करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि यह मॉडल अन्य जिलों में भी लागू किया जा सकता है।

हर ब्लॉक में होगा एक सुकन्या समृद्धि गांव

बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखंड में एक गांव ऐसा चुना जाए जिसे सुकन्या समृद्धि गांव के रूप में विकसित किया जाए। यहां पर बेटियों को केंद्र में रखकर स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक योजनाओं को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। उन्होंने ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता और डाक विभाग को इस काम में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा।

महिला थानों और परामर्श केंद्रों पर खास नजर

महिला आयोग अध्यक्ष ने महिला थानों, परामर्श केंद्रों और घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि गुजारा भत्ता और बच्चों की कस्टडी जैसे संवेदनशील मामलों का समाधान विधिक सेवा प्राधिकरण की मदद से जल्द किया जाए। साथ ही हर सरकारी दफ्तर की आंतरिक शिकायत समिति को सक्रिय और प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिए गए।

लखपति दीदी योजना से सखियों को जोड़ने का सुझाव

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चल रही लखपति दीदी योजना की समीक्षा करते हुए रहाटकर ने कहा कि बीसी सखी, जल सखी और विद्युत सखी जैसी ग्राउंड लेवल वर्कर्स को इस योजना से जोड़ा जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक इसका फायदा पहुंचे।

महिला कल्याण योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश

बैठक में 2022-23 से 2025-26 तक की *महिला केंद्रित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। इनमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या जन्मोत्सव, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, वन स्टॉप सेंटर, जननी सुरक्षा योजना, स्टैंडअप इंडिया, मिशन इंद्रधनुष और महिला पेंशन योजना शामिल हैं।

वरिष्ठ अफसरों की मौजूदगी में हुई बैठक

इस उच्चस्तरीय बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीआईजी अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारिक, बरेली सीडीओ दिवयानी, एसपी साउथ अंशिका वर्मा व शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत के सीडीओ सहित तमाम मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष बोलीं… स्मार्ट सिटी में बनेगा वर्किंग वुमेन हॉस्टल और ब्लॉक सुकन्या समृद्धि गांव

ट्रेंडिंग वीडियो