scriptनगर निगम के मलबे में दबकर नशे में धुत युवक की मौत, कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला | Drunk youth dies after being buried under debris, municipal corporation employees accused of negligence, know what is the whole matter | Patrika News
बरेली

नगर निगम के मलबे में दबकर नशे में धुत युवक की मौत, कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

बारादरी क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में शराब के नशे में झाड़ियों में गिरे व्यक्ति की नगर निगम के मलबा गिराने से दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान नवादा शेखान निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बरेलीMay 22, 2025 / 09:08 pm

Avanish Pandey

नगर निगम के मलबे में दबकर युवक की मौत (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बारादरी क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में शराब के नशे में झाड़ियों में गिरे व्यक्ति की नगर निगम के मलबा गिराने से दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान नवादा शेखान निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित खबरें

झाड़ियों में पड़ा था व्यक्ति, सफाई कर्मियों ने नहीं देखा

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि सुनील कुमार सतीपुर रोड स्थित कब्रिस्तान के सामने झाड़ियों में नशे की हालत में गिरे पड़े थे। इस बीच नगर निगम की नाला सफाई टीम रोजाना की तरह नाले का मलबा झाड़ियों में ही गिराने पहुंची। टीम को झाड़ियों में पड़ा व्यक्ति नजर नहीं आया और उन्होंने मलबा वहीं गिरा दिया, जिससे सुनील कुमार मलबे में दब गए।

बेटे ने तलाश कर निकाला, लेकिन नहीं बची जान

कुछ समय बाद सुनील का बेटा पिता की तलाश करते हुए घटनास्थल तक पहुंचा। उसने मलबे में दबे पिता को देख तुरंत उन्हें बाहर निकाला और निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पूरे मामले की जांच की जा रही है। उधर, इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इलाके में नगर निगम की लापरवाही को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी गई।

Hindi News / Bareilly / नगर निगम के मलबे में दबकर नशे में धुत युवक की मौत, कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो