scriptबीजेपी और आरएसएस फैला रहे आतंक, मोदी-योगी नफरत बेच रहे हैं” मुझे बना सकते हैं ISI एजेंट, मौलाना तौकीर का फूटा गुस्सा | Patrika News
बरेली

बीजेपी और आरएसएस फैला रहे आतंक, मोदी-योगी नफरत बेच रहे हैं” मुझे बना सकते हैं ISI एजेंट, मौलाना तौकीर का फूटा गुस्सा

नफरती मौलाना के नाम से मशहूर ऑल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रज़ा खान एक बार फिर अपने भड़काऊ बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं।

बरेलीJul 25, 2025 / 09:34 am

Avanish Pandey

बरेली। नफरती मौलाना के नाम से मशहूर ऑल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष तौकीर रज़ा खान एक बार फिर अपने भड़काऊ बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बीजेपी, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को “आतंकी संगठन” बताया और केंद्र सरकार को “जालिमों की सरकार” करार दिया।

संबंधित खबरें

मौलाना तौकीर रजा ने
आरएसएस को “तमाम संगठनों की मां” बताया। कहा कि “बीजेपी खुला आतंकवाद कर रही है, सरकार उनकी सरपरस्त है। उन्होंने छांगुर बाबा के धर्मांतरण मामले में उतरकर खुला समर्थन करते हुए कहा कि पीएम मोदी, योगी, धामी और हेमंता नफरत की राजनीति करते हैं। मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा,
“बीजेपी, आरएसएस, विहिप, बजरंग दल — सब एक ही माँ के बच्चे हैं और वह माँ है आरएसएस। ये संगठन जो कुछ कर रहे हैं, वो आतंकवाद है और सरकार उसे बढ़ावा दे रही है। मुसलमानों के खिलाफ खुली साजिश है ये।”

देश में दो कानून चल रहे हैं — मौलाना

“एक कानून मुसलमानों के लिए — जिसमें छोटी गलती पर भी बड़ा एक्शन।
दूसरा कानून हिंदू संगठनों के लिए — जो कुछ भी कर लें, उन्हें कोई नहीं पूछता।”
धर्मांतरण पर बोले — ‘छांगुर बाबा का समर्थन, मुझे भी बना सकते हैं ISI एजेंट’

“अगर छांगुर बाबा दोषी हैं, तो मैं भी दोषी हूं। मेरे खिलाफ भी पाकिस्तान कनेक्शन, लश्कर, ISI के आरोप लगाए जा सकते हैं। सच बोलने वालों को सरकार टारगेट करती है।”

इस्लाम नया मजहब, इसलिए लोग अपना रहे हैं

“इस्लाम में जबरन या लालच से धर्मांतरण मना है। लेकिन इसकी अच्छाइयों की वजह से लोग खुद आते हैं।”

मोदी, योगी, धामी, हेमंता पर सीधा वार

“ये लोग विकास नहीं, सिर्फ नफरत की राजनीति कर रहे हैं। हिंदू-मुस्लिम करके देश को बांट रहे हैं। हेमंता तो बकता है, वो विदेशी एजेंडे का हिस्सा है।”

मस्जिद को बदनाम करने का आरोप मोहिबुल्ला नदवी पर

“मस्जिद इबादत की जगह है, न कि सियासत का अड्डा। नदवी ने मस्जिद को राजनीति में घसीटकर पूरी कौम को शर्मिंदा किया।”

मस्जिदों में घुस गईं हिंदू परंपराएं — मौलाना का बयान

“तस्वीरें, मूर्तियां, लगन-शगुन जैसी चीजें इस्लाम में हराम हैं। लेकिन सदियों से हम इन्हें अपनाते गए, यह हमारी धार्मिक कमजोरी है। मौलाना तौकीर रज़ा ने बीजेपी और आरएसएस को बताया आतंकवादी संगठन, पीएम मोदी और सीएम योगी को कहा “नफरत के सौदागर”

Hindi News / Bareilly / बीजेपी और आरएसएस फैला रहे आतंक, मोदी-योगी नफरत बेच रहे हैं” मुझे बना सकते हैं ISI एजेंट, मौलाना तौकीर का फूटा गुस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो