scriptबरेली में हुई बिना चीरे और तार के पहली हार्ट सर्जरी, मिशन हास्पिटल में लगाया गया आधुनिक लीडलेस पेसमेकर | Patrika News
बरेली

बरेली में हुई बिना चीरे और तार के पहली हार्ट सर्जरी, मिशन हास्पिटल में लगाया गया आधुनिक लीडलेस पेसमेकर

शहर के मिशन हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। बरेली चिकित्सा के इतिहास में पहली बार बगैर चीरे और तार के आधुनिक पेसमेकर डाला गया है। मिशन हास्पिटल में “लीडलेस पेसमेकर” तकनीक के जरिए 87 वर्षीय बुजुर्ग मरीज के दिल में बिना चीरे और बिना तार के पेसमेकर प्रत्यारोपित किया गया।

बरेलीJul 24, 2025 / 04:37 pm

Avanish Pandey

मिशन अस्पताल की बिल्डिंग और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. तन्मय अग्रवाल (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। शहर के मिशन हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। बरेली चिकित्सा के इतिहास में पहली बार बगैर चीरे और तार के आधुनिक पेसमेकर डाला गया है। मिशन हास्पिटल में “लीडलेस पेसमेकर” तकनीक के जरिए 87 वर्षीय बुजुर्ग मरीज के दिल में बिना चीरे और बिना तार के पेसमेकर प्रत्यारोपित किया गया।

संबंधित खबरें

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. तन्मय अग्रवाल ने बताया कि यह डिवाइस देश की प्रमुख कंपनी मेडट्रॉनिक (Medtronic)द्वारा विकसित की गई है। इसका नाम माइक्रा वीआर टू है। यह दुनिया का सबसे छोटा पेसमेकर है। इस तकनीक की खास बात यह है कि इसमें न तो किसी प्रकार का चीरा लगाया जाता है और न ही तार (लीड) की जरूरत होती है। डिवाइस को सीधे पैर की नस के माध्यम से हृदय में फिट किया जाता है। इस प्रक्रिया में इंफेक्शन का खतरा न के बराबर होता है और मरीज की रिकवरी भी काफी तेज होती है।

25 मिनट में लग जाता है पेसमेकर, 24 घंटे में छुट्टी

डॉ. तन्मय अग्रवाल ने बताया कि यह पेसमेकर मात्र 25 मिनट में लगाया गया। मरीज को 24 घंटे के भीतर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस डिवाइस की बैटरी लाइफ लगभग 16 वर्षों की है। उन्होंने बताया कि इस तकनीक का इस्तेमाल अब तक पूरे भारत में सिर्फ 6 बार हुआ है, जिनमें से बरेली में यह पहली बार और उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सफलतापूर्वक किया गया है। डॉ. तन्मय अग्रवाल ने अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज से कार्डियोलॉजी की पढ़ाई की है। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली तथा राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे अहमदाबाद के ट्रेनिंग सेंटर की विशेष भूमिका रही है, जहां वर्ल्ड क्लास स्तर की ट्रेनिंग और रिसर्च की जाती है।

लखनऊ, दिल्ली जाने की जरूरत नहीं, बरेली में मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा

मिशन अस्पताल के प्रेसिडेंट बरेली के मेयर डॉ उमेश गौतम ने बताया कि आधुनिक तकनीक के आने से अब हृदय रोगियों को दिल्ली या लखनऊ जैसे बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। बरेली में ही अत्याधुनिक इलाज की सुविधा उपलब्ध हो गई है। मिशन अस्पताल के प्रबंध निदेशक पृथु वात्स्यायन ने बताया कि अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों की मौजूदगी में आधुनिक पेसमेकर का सफल प्रत्यारोपण किया गया। यह उपलब्धि बरेली को मेडिकल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने वाली है।

पेसमेकर डिवाइस की लागत

यह लीडलेस पेसमेकर डिवाइस लगभग 13 लाख रुपये की है।

आधुनिक पेसमेकर के फायदे

बिना चीरे और टांके के पेसमेकर इम्प्लांट
न्यूनतम संक्रमण का खतरा
मरीज की तेजी से रिकवरी
बाहरी उभार नहीं होता
16 वर्षों की बैटरी लाइफ

Hindi News / Bareilly / बरेली में हुई बिना चीरे और तार के पहली हार्ट सर्जरी, मिशन हास्पिटल में लगाया गया आधुनिक लीडलेस पेसमेकर

ट्रेंडिंग वीडियो