तकनीकी कारण के चलते जर्मनी से लौटाया भारत
प्रेमनगर निवासी रमनीत सिंह पुत्र जितेन्द्र पाल सिंह छात्रों को विदेश भेजने के लिए वीजा प्रक्रिया से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में लखीमपुर खीरी निवासी हरदयाल सिंह पुत्र अजीत सिंह का टूरिस्ट वीजा प्रोसेस कराया गया था। जिसके लिए हरदयाल ने 25 हजार रुपये बैंक खाते में और 30 हजार रुपये नकद भुगतान किए थे। इसके बाद हरदयाल सिंह दिल्ली से कनाडा के लिए रवाना हुआ था। लेकिन छह माह बाद किसी तकनीकी कारण से उसे जर्मनी एयरपोर्ट से भारत वापस लौटा दिया गया।
युवक ने वापस मांगे रुपये, न देने पर दी धमकी
पीड़ित ने बताया कि हरदयाल सिंह लगातार रमनीत पर दबाव बना रहा है और कह रहा है कि या तो पांच लाख रुपये लौटाओ वरना जान से हाथ धो बैठोगे। कोचिंग संचालक का कहना है कि उनका कार्य सिर्फ वीजा दिलवाने तक सीमित था, जिसे उन्होंने ईमानदारी से पूरा किया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी करीब एक माह पूर्व कुछ अज्ञात युवक उनके ऑफिस के पास स्थित संजय नगर गुरुद्वारे में मारपीट और धमकी दे चुके हैं। पीड़ित ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।