दो यूनिवर्सिटी से रेगुलर कोर्स पर VC बोली होगी जांच
इस संदर्भ में जब DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो.पूनम टंडन से बात हुई तब उन्होंने बताया कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी और ऐसा अगर प्रकाश में आया तो छात्र के विरुद्ध कारवाई की जाएगी। फिलहाल अभी अमेरिकी छात्र से इस बाबत संपर्क नहीं हो सका है। उसका मोबाइल उसके किसी भतीजे से इस संदर्भ में बात हुई तो उसने कहा कि ऐसा होगा तो वह एग्जाम नहीं देंगे।
आरोपी छात्र का जन्म भारत में, नागरिकता अमेरिका की
जानकारी के मुताबिक शहर के कैंट इलाके के रामनगर कॉलोनी मोहद्दीपुर के रहने वाले सुधीर गुप्ता की पैदाईश तो भारत की है लेकिन, उनके पास अमेरिका की नागरिकता है। वे यहां कई साल से ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) के तहत रहते हैं। गोरखपुर में रामनगर कॉलोनी मोहद्दीपुर से ही अपनी सुधीर टैक्स सर्विजेज नाम से फर्म चलाते हैं। जानकारी के मुताबिक यह फर्म न्यू जर्सी सिटी, अमेरिका की है। सुधीर गुप्ता अमेरिकी नागरिकों के टैक्स कंसल्टेंट हैं और वे यहीं गोरखपुर से ही टेलीकॉलिंग के जरिए अमेरिकी नागरिकों के टैक्स फाइल करने का काम करते हैं।
वर्ष 2024 में दो यूनिवर्सिटी में लिया रेगुलर कोर्स में एडमिशन
यहां LLB की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमेरिकी छात्र सुधीर गुप्ता ने साल 2024 में लखनऊ के श्री रामस्वरुप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में LLM में एडमिशन लिया। यहां वे पहले समेस्टर का एग्जाम भी दे चुके हैं। जबकि, जल्द ही दूसरे समेस्टर का एग्जाम होना है। लेकिन, हैरानी वाली बात यह है कि इसी साल अमेरिकी छात्र ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में भी LLM में एडमिशन ले लिया और दोनों जगहों से अभी उनकी पढ़ाई जारी है।
एक ही कोर्स में दो यूनिवर्सिटी में नहीं ले सकते एडमिशन
हालांकि, गोरखपुर यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट के HOD ने बताया, UGC गाइडलाइन के तहत एक साथ दो अगल-अलग कोर्सेज में तो एडमिशन लिया जा सकता है। लेकिन, वह भी तब जब रेग्यूलर स्टूडेंट न हो। लेकिन, दो यूनिवर्सिटी में एक ही सत्र में एक ही कोर्स में कोई भी छात्र एडमिशन नहीं ले सकता है। अगर ऐसा कोई छात्र करता है तो वह पूरी तरह गलत है।