अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1000 से अधिक पद खाली
तीन दिन पहले आयोग में हुई बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि 15 से 20 जून के बीच असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए रिक्त पदों का अधियाचन भेज दिया जाएगा। अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक हजार से अधिक पद खाली हैं। आयोग के सूत्रों के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग भी अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक ( टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) के रिक्त पदों का अधियाचन जून के आखिरी सप्ताह तक उपलब्ध करा देगा।
20,745 पद टीजीटी पद खाली
अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी व पीजीटी के 24,859 पद खाली हैं। इनमें टीजीटी के 20,745 और पीजीटी के 4,384 पद हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में भी सहायक अध्यापक के तकरीबन 27 हजार पद है। आयोग ने इनसे भी खाली पदों का अधियाचन मांगा है। अगर तीनों विभाग शिक्षकों के रिक्त पदों का अधियाचन समय से दे देते हैं तो आयोग 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर देगा। विभागों को ऑनलाइन माध्यम से रिक्त पदों का ई-अधियाचन भेजना है।