मोहम्मद साजिद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कुछ युवक झंडा लहराते हुए पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि वीडियो पाकिस्तान का है, लेकिन उसकी पोस्ट से स्थानीय हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया। मामले की शिकायत हिमांशु पटेल नामक युवक ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पुलिस से की।
पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। रविवार रात देवरनियां पुलिस ने दबिश देकर मोहम्मद साजिद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद साजिद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह थाने में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाता हुआ और लंगड़ाता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है।
शीशगढ़ थाने में भी एक युवक पर मुकदमा दर्ज
इधर, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव निवासी गुलाम रसूल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। पोस्ट वायरल होने के बाद जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने एक्स पर इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट डालने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।