scriptपूर्णागिरि दर्शन से लौट रही महिला की लूट के बाद हत्या, पति घायल, एसएसपी समेत अधिकारी पहुंचे, खुलासे को कई टीमें गठित | Patrika News
बरेली

पूर्णागिरि दर्शन से लौट रही महिला की लूट के बाद हत्या, पति घायल, एसएसपी समेत अधिकारी पहुंचे, खुलासे को कई टीमें गठित

पूर्णागिरि से दर्शन कर लौट रहे एक दंपति पर रास्ते में हमला कर लूटपाट के बाद महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी क्राइम, एसओजी, सर्विलांस यूनिट और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किए।

बरेलीJul 31, 2025 / 09:19 am

Avanish Pandey

बरेली। पूर्णागिरि से दर्शन कर लौट रहे एक दंपति पर रास्ते में हमला कर लूटपाट के बाद महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी क्राइम, एसओजी, सर्विलांस यूनिट और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलित किए।

संबंधित खबरें

देर रात बाइक से लौटते समय घटी वारदात

मूल रूप से वजीरगंज (बदायूं) के गांव व्यूली निवासी ओम शरण अपनी पत्नी अमरवती (35 वर्ष) के साथ पूर्णागिरि दर्शन से लौट रहे थे। आंवला के ग्राम मोतीपुरा स्थित ससुराल में कुछ समय रुकने के बाद वह रात को ही रिश्तेदारों की बाइक लेकर घर लौटने निकले। परिजनों ने उन्हें रात में सफर न करने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने घर पर बच्चों के अकेले होने का हवाला देकर यात्रा जारी रखी।

कंन्थरी मंदिर के पास बदमाशों ने रोकी बाइक

जैसे ही दंपति आंवला-वजीरगंज मार्ग पर स्थित कंन्थरी मंदिर के समीप पहुंचे, आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने उनकी बाइक को घेर लिया। हथियारों से लैस हमलावरों ने नकदी और जेवरात लूटने के बाद विरोध करने पर दंपति पर हमला बोल दिया। ओम शरण ने बताया कि बदमाशों ने उनकी पत्नी के चेहरे और सिर पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ीं। उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घायल पति ने रिश्तेदारों को दी सूचना, पहुंची पुलिस

घटना के बाद घायल पति ने पहले अपने संबंधियों को और फिर पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, अमरवती की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के दो छोटे बच्चे — एक बेटा और एक बेटी हैं। पति ओम शरण वजीरगंज कस्बे में टेंट हाउस चलाते हैं।

पुलिस जुटा रही तकनीकी साक्ष्य

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में हमलावरों की संख्या करीब छह पाई गई है। सभी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया जा रहा है। एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / पूर्णागिरि दर्शन से लौट रही महिला की लूट के बाद हत्या, पति घायल, एसएसपी समेत अधिकारी पहुंचे, खुलासे को कई टीमें गठित

ट्रेंडिंग वीडियो