बड़ी कार्रवाई : 325 जिलेटिन छड़, 214 डिटोनेटर और 122 फ्यूज जब्त
थाना कस्बाथाना व डीएसटी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को दो जगह छापा मार कर बड़ी कार्रवाई कर 325 जिलेटिन छड़, 214 डिटोनेटर और 122 फ्यूज जब्त किए हैं।


विस्फोटक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार देवरी/कस्बाथाना. थाना कस्बाथाना व डीएसटी की संयुक्त टीम ने गुरुवार को दो जगह छापा मार कर बड़ी कार्रवाई कर 325 जिलेटिन छड़, 214 डिटोनेटर और 122 फ्यूज जब्त किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि बल्लारपुर में परमाल ङ्क्षसह के बाड़े में दबिश देकर 293 अवैध जिलेटिन और 214 डेटोनेटर जब्त किए। राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रिछपाल मीणा वृताधिकारी वृत शाहाबाद के सुपरविजन में परमाल पुत्र लाखन निवासी बलारपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। इसी प्रकार थाना कस्बाथाना व डीएसटी की संयुक्त टीम ने बीलमपुर में रामदयाल माली के मकान के पीछे बाड़े में बने बाथरूम में दबिश दी। यहां से 32 अवैध जिलेटिन व 122 जिलेटिन फ्यूज जप्त किए गए। विस्फोटक अधिनियम के तहत आरोपी रामदयाल पुत्र बाबू निवासी बीलमपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में योगेश कुमार शर्मा कस्बा थाना थाना प्रभारी, भगवान ङ्क्षसह देवरी पुलिस चौकी प्रभारी, भंवराराम, राधेश्याम, हरिराम, रोहिताश कॉस्टेबल व डीएसटी टीम बारां के सदस्य मौजूद रहे।
Hindi News / Baran / बड़ी कार्रवाई : 325 जिलेटिन छड़, 214 डिटोनेटर और 122 फ्यूज जब्त