scriptBaran: 20 घंटे मूसलधार बारिश से टूटा गांवों का संपर्क, स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट | 20 Hours Continue Torrential Rains Administration Have High Alert 2 Days Holiday Declared In Schools | Patrika News
बारां

Baran: 20 घंटे मूसलधार बारिश से टूटा गांवों का संपर्क, स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Today Heavy Rain Alert: बारां में 93 एमएम, अन्ता में 29, मांगरोल में 73, छबड़ा में 67, छीपाबड़ौद में 73, शाहाबाद में 81 तथा किशनगंज में 127 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई।

बारांJul 28, 2025 / 08:54 am

Akshita Deora

बारिश के बाद भरा पानी (फोटो: पत्रिका)

2 Days School Holiday Announce: बारां जिले में शनिवार रात्रि से शुरु हुई बरसात रविवार दिन भर जारी रही। तेज बरसात के चलते जहां एक ओर जिले के भंवरगढ़ कस्बा क्षेत्र की कई बस्तियों, स्कूल व मंदिर व सडक़ों पर पानी का भराव हो गया। दूसरी ओर कवाई में तेज बारीश के चलते एक पुराना मकान भरभरा कर गिर गया। झनझनी क्षेत्र में स्थित एक स्कूल का पुराना भवन भी बरसात के चलते धराशायी हो गया। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। रविवार को बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बरसात अटरु में 167 एमएम दर्ज की गई। जिला प्रशासन ने सोमवार व मंगलवार को मांबाड़ी, आंगनबाड़ी तथा नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने भंवरगढ़ कस्बे के हालात को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संबंधित खबरें

वहीं बारां में 93 एमएम, अन्ता में 29, मांगरोल में 73, छबड़ा में 67, छीपाबड़ौद में 73, शाहाबाद में 81 तथा किशनगंज में 127 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई। रविवार को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट होकर 30 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान यथावत 27 डिग्री पर बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार जिले में सोमवार को भी तेज बरसात की चेतावनी दी गई है। मंगलवार, बुधवार तथा गुरुवार को हल्की बरसात के साथ आसमान पर बादल छाए रहेंगे।

20 घंटे बारिश, गांवों का सम्पर्क कटा

रामपुरा, ख्यावदा, कुंडी, बालापुरा, किशनपुरा, खल्दा, खल्दी, अहमदा नदी पार के अरनिया देंगनी, पिपलोद व अन्य गांवों में तेज हवा के साथ 20 घंटे तक जोरदार बारिश हुई। इस कारण कई गांवों का कस्बे से सम्पर्क कट गया है। बरनी नदी में 8 फीट, पार्वती नदी में 8 फीट, सुखार नदी में 7 फीट,खट फाड़ नदी में 6 फीट पानी की चादर चल रही है। इससे कदीली, खल्दा, खल्दी, बालापुरा, किशनपुरा, ख्यावदा, अहमदा, अहमदी, लाठ खेड़ा, छत्रगंज का कस्बे से सम्पर्क कट गया है। कस्बे के निकट प्रहलादी बड़ी खाल में भी करीब 7 फीट पानी की आवक होने से ओवर फ्लो हो गया है। जलवाड़ा के चारों ओर नदियों में उफान आने से कस्बा टापू बन गया है। नदियों में उफान आने से बराना, किशनगंज, नाहरगढ़, खल्दा, अटरू मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

थाने में भरा पानी, कार्यालय लबालब

छीपाबड़ौद ञ्च पत्रिका. क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात से छीपाबड़ौद पुलिस थाने में घुटनों तक पानी भर गया है । थानाधिकारी अजीतसिंह चौधरी ने बताया कि लॉकर,माल खाना, ऑफिस कंप्यूटर रूम आदि में पानी भर गया है। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा होने लगे हैं। कई नदी नाले उफान पर हैं। सालपुरा रोड़ पंजाब कॉलोनी पर मुख्य मार्ग पर जल भराव के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई। कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं।

स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित

बारां ञ्च पत्रिका. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासन ने जिले में अतिवृष्टि के प्रकोप को दृष्टिगत जिले में संचालित कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भारी बारिश के प्रभाव से बचाव एवं विद्यार्थियों के जीवन सुरक्षा के तहत विद्यालयो में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलें में 28 व 29 जुलाई दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए ही लागू रहेगा, अधिकारी व कर्मचारी यथावत कार्य करते रहेंगे।

Hindi News / Baran / Baran: 20 घंटे मूसलधार बारिश से टूटा गांवों का संपर्क, स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो