राजस्थान में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, जानें कहां कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
Heavy Rain In Rajasthan: मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रदेश के 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है।
राजस्थान में भारी बारिश चेतावनी के बीच स्कूलों की छुट्टी। फोटो: पत्रिका
Heavy Rain In Rajasthan: जयपुर। नए वेदर सिस्टम की वजह से राजस्थान के कई जिलों में पिछले दो दिन से भारी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रदेश के 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने आज 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, भारी बारिश को लेकर 10 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दरअसल, झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में शुक्रवार को सरकारी स्कूल की दीवार और छत गिरने से सात बच्चों की मौत हो गई थी और 21 बच्चे घायल हो गए थे। इस घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था। ऐसे में प्रशासन पूरी सतर्क है। बताया जा रहा है कि झालावाड़ जैसा हादसा फिर से ना हो जाएं, ऐसे में भारी बारिश की आशंका के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी
भारी बारिश की आशंका के चलते टोंक, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, ब्यावर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बारां जिले में 28 व 29 जुलाई को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। अजमेर जिले में भारी बारिश के कारण 28 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, धौलपुर जिला कलक्टर ने आज से तीन दिन तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा झालावाड़ में भी भारी बारिश के कारण 28 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
दो दिन इन जिलों में बारिश का अलर्ट
28 जुलाई: मौसम विभाग ने बारां, भरतपुर, झालावाड़ और करौली में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर में ऑरेंज और अजमेर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, जयपुर, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
29 जुलाई: मौसम विभाग ने अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में ऑरेंज और अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट, 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, जानें कहां कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल