scriptशिक्षिका की नृशंस हत्या: आरोपी महिपाल की तलाश में जुटे हैं 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी, पुलिस को है यह शक | Teacher murder: Accused Mahipal is running away, injured, hungry and thirsty, finding him has become difficult for the police, the mystery deepens | Patrika News
बांसवाड़ा

शिक्षिका की नृशंस हत्या: आरोपी महिपाल की तलाश में जुटे हैं 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी, पुलिस को है यह शक

शिक्षिका लीला ताबियार की दिनदहाड़े हुई नृशंस हत्या के कई दिन बाद भी आरोपी महिपाल भगोरा पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

बांसवाड़ाJul 05, 2025 / 03:30 pm

Santosh Trivedi

banswara murder

The woman was taken to Mahatma Gandhi Hospital in Banswara in critical condition. (Photo – Patrika)

बांसवाड़ा. शिक्षिका लीला ताबियार की दिनदहाड़े हुई नृशंस हत्या के चार दिन बाद भी आरोपी महिपाल भगोरा पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वारदात के बाद से न उसने कोई बैंक ट्रांजेक्शन किया है, न मोबाइल चालू किया। पुलिस को शक है कि वह घायल, भूखा-प्यासा और नशे की हालत में जंगलों में भटक रहा है। हालांकि कुछ और संभावित ठिकानों पर भी तलाश की जा रही है।

संबंधित खबरें

तलवार से लीला पर हमले के दौरान महिपाल के हाथ में भी गंभीर चोट लगी थी। वह कार से भागा, रास्ते में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से भी वह चोटिल हुआ और गाड़ी से उतरते वक्त वह लंगड़ाता हुआ जंगल की ओर भागा।
इधर, वारदात के बाद से कलिंजरा, बागीदौरा, अरथूना, घाटोल और कसारवाड़ी थाना इलाकों में सघन तलाशी जारी है। दो डीएसपी के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिसकर्मी तलाश में जुटे हैं। अब तक करीब 100 परिचितों को राउंडअप कर पूछताछ की गई है और उन्हें आरोपी की मदद न करने की पाबंद किया है।

जाने-अनजाने मददगारों पर नजर

आशंका है कि आरोपी को जंगल में खाने-पीने और रहने के लिए किसी से थोड़ी बहुत मदद मिली हो। हालांकि वह लगातार बिना भोजन-पानी के घायलावस्था में लंबे समय तक छिप नहीं सकता। पुलिस वीडियो फुटेज, मोबाइल लोकेशन, पुरानी चैट और रिश्तों की कड़ियों के आधार पर भी उसका पीछा कर रही है।
  • पुलिस टीमें लगातार सर्च कर रही हैं। आरोपी के बचने की संभावनाएं बहुत सीमित हैं। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
    हर्षवर्धन अग्रवाला, पुलिस अधीक्षक, बांसवाड़ा

Hindi News / Banswara / शिक्षिका की नृशंस हत्या: आरोपी महिपाल की तलाश में जुटे हैं 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी, पुलिस को है यह शक

ट्रेंडिंग वीडियो