scriptविक्टोरिया अस्पताल के बर्न ब्लॉक में लगी आग | Patrika News
बैंगलोर

विक्टोरिया अस्पताल के बर्न ब्लॉक में लगी आग

घटना के समय में बर्न वार्ड में सात बच्चों सहित कुल 26 मरीज भर्ती थे। इनमें से पांच मरीज आइसीयू में थे।

बैंगलोरJul 02, 2025 / 11:27 am

Nikhil Kumar

बेंगलूरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (बीएमसीआरआइ) के अंतर्गत संचालित शहर के विक्टोरिया अस्पताल के महाबोधी बर्न ब्लॉक के सेमिनार हॉल में मंगलवार अलसुबह करीब तीन बजे एक स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई।
बीएमसीआरआइ के डीन सह निदेशक डॉ. रमेश कृष्ण ने बताया कि घटना के समय में बर्न वार्ड में सात बच्चों सहित कुल 26 मरीज भर्ती थे। इनमें से पांच मरीज आइसीयू में थे। आग और धुएं के कारण एहतियातन सभी मरीजों को अस्पताल के एच ब्लॉक में शिफ्ट किया गया।
डॉ. कृष्ण ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने आकर आग बुझाई। स्थिति नियंत्रण में है। मरीज, परिजन, चिकित्सक और अस्पतालकर्मी सुरक्षित हैं।

Hindi News / Bangalore / विक्टोरिया अस्पताल के बर्न ब्लॉक में लगी आग

ट्रेंडिंग वीडियो