script9 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन, प्रेम और सौभाग्य का उत्सव होगा दोगुना, जानें शुभ मुहूर्त | Raksha Bandhan 2025: There will be no shadow of Bhadra on Rakshabandhan | Patrika News
बलोदा बाज़ार

9 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन, प्रेम और सौभाग्य का उत्सव होगा दोगुना, जानें शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2025: इस वर्ष बाजार में देशी परंपरागत राखियों के साथ बच्चों को लुभाने वाली म्यूजिकल, कार्टून कैरेक्टर वाली और युवाओं के लिए ब्रेसलेट नुमा एडी की डिजाईनर राखियां भी खूब बिक रही हैं।

बलोदा बाज़ारJul 27, 2025 / 12:49 pm

Laxmi Vishwakarma

राखी बांधन का शुभ मुहूर्त (Photo source- Patrika)

राखी बांधन का शुभ मुहूर्त (Photo source- Patrika)

Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन इस वर्ष 9 अगस्त को है। बीते कुछ वर्षों से त्यौहार पर भद्रा का साया रहा है, परंतु इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा का साया नहीं है। वहीं इस वर्ष कई अन्य शुभ संयोग की वजह से भी रक्षाबंधन पर्व बेहद सौभाग्यकारक त्यौहार बन गया है।

संबंधित खबरें

Raksha Bandhan 2025: एडी की डिजाईनर राखियां भी खूब बिक रही

खुशी की बात यह है कि इस बार भद्रा नहीं है और भाई बहन पूरे आनंद और प्रेम सौहार्द के साथ इस त्यौहार को मनाएंगे। भाई-बहनों के अटूट प्रेम का त्याहौर रक्षाबंधन के लिए बाजार में बीते दो-तीन दिनों से रौनक बढ़ गई है। अगले माह की 9 तारीख को आने वाले रक्षाबंधन त्यौहार के लिए बाजार में राखियों की जमकर बिक्री हो रही है।
इस वर्ष बाजार में देशी परंपरागत राखियों के साथ बच्चों को लुभाने वाली म्यूजिकल, कार्टून कैरेक्टर वाली और युवाओं के लिए ब्रेसलेट नुमा एडी की डिजाईनर राखियां भी खूब बिक रही हैं। अबकी बार श्रावण पूर्णिमा 8 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार रक्षाबंधन 9 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन पर भद्रा है या नहीं

नगर के सिविल लाईन निवासी पंडित पृथ्वीपाल द्विवेदी ने बताया कि रक्षाबंधन पर अबकी बार भद्रा का साया नहीं है। पिछले 2-3 साल से भद्रा के कारण राखी का मजा बेकार हो जा रहा था, पर इस बार ऐसा नहीं है। ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं है। दरअसल भद्रा श्रावण पूर्णिमा तिथि में लग रही है लेकिन उसका समापन 9 अगस्त को सूर्योदय से पहले हो जा रहा है।

राखी बांधन का शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर अबकी बार सर्वार्थ सिद्धि योग का भी शुभ संयोग बन रहा है। इसके साथ ही इस दिन सौभाग्य योग भी बन रहा है। रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग होना अपने आप में बहुत शुभ योग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में रक्षांबधन मनाने से भाई बहन का रिश्ता मजबूत होता है।
राखी बांधने का शुभ समय सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 22 मिनट से 5 बजकर 04 मिनट तक है। अभिजीत मुहूर्त जिसे राखी बांधने के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा।

Hindi News / Baloda Bazar / 9 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन, प्रेम और सौभाग्य का उत्सव होगा दोगुना, जानें शुभ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो