इस जरूरत को देखते हुए
ब्लड बैंक से ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा मरीजों को दो विशेष फ़िल्टर भी हर माह निशुल्क दिए जा रहे हैं। बाजार में इनकी कीमत लगभग 1500 रुपए प्रति फ़िल्टर है। फिलहाल 14 मरीज पंजीकृत हैं, जिन्हें यह सुविधा दी जा रही है। लच्छनपुर के किसान घनश्याम साहू ने बताया कि उनकी दो बेटियां सिकल सेल से पीड़ित हैं। उन्हें समय-समय पर ब्लड की जरूरत होती है, जो जिला अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में चढ़ाया जाता है।
CG News: इसी तरह बलौदाबाजार के 3 वर्षीय अंश के पिता ने बताया कि उनके बच्चे को थैलीसीमिया है। उसे भी यहीं निशुल्क रक्त चढ़ाया जाता है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सिकल सेल में लाल रक्त कोशिकाएं टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती हैं जिससे
ऑक्सीजन का संचार प्रभावित होता है। वहीं थैलीसीमिया में शरीर में आरबीसी कम बनते हैं या जल्दी नष्ट हो जाते हैं, जिससे मरीज को बार-बार ब्लड की जरूरत होती है।