scriptसूरज की तपिश से फैल रहा घर आंगन में उजियारा, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी आमजन के लिए लाभकारी | CG News: PM Surya Ghar Yojana has become beneficial for people | Patrika News
बलोदा बाज़ार

सूरज की तपिश से फैल रहा घर आंगन में उजियारा, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी आमजन के लिए लाभकारी

CG News: दीवान ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भी अपने घरों में इस योजना का लाभ लेकर न केवल बिजली की बचत करें बल्कि अपनी आय में भी वृद्धि करें।

बलोदा बाज़ारJul 10, 2025 / 12:03 pm

Laxmi Vishwakarma

सूरज की तपिश से फैल रहा घर आंगन में उजियारा (Photo source- Patrika)

सूरज की तपिश से फैल रहा घर आंगन में उजियारा (Photo source- Patrika)

CG News: सूरज की तेज गर्मी से सोलर पैनल को ऊर्जा मिलने से लोगों को आसानी से बिजली मिल रही है, जिससे उनका घर रोशन हो रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। बलौदा बाजार शहर के प्रतिष्ठा कॉलोनी निवासी प्रसन्न दीवान ने इस योजना के तहत अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित कर योजना का लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि योजना की जानकारी उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई जिसके बाद उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क कर विस्तृत जानकारी ली।

CG News: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

दीवान ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और सरल है। उन्होंने योजना के तहत आवेदन कर 5 किलोवाट का सौर ऊर्जा प्रणाली अपने घर में स्थापित कराया, जिससे उन्हें 78 हजार रुपए की सब्सिडी प्राप्त हुई। यह प्रणाली पिछले 6 महीनों से सुचारू रूप से कार्य कर रही है और इससे उन्हें प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक लाभ हो रहा है।
पहले जहां उन्हें हर माह भारी भरकम बिजली बिल चुकाना पड़ता था अब बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से न केवल बिजली बचत हो रही है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

योजना का लाभ

CG News: दीवान ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे भी अपने घरों में इस योजना का लाभ लेकर न केवल बिजली की बचत करें बल्कि अपनी आय में भी वृद्धि करें। इसके लिए दीवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है और देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है।

Hindi News / Baloda Bazar / सूरज की तपिश से फैल रहा घर आंगन में उजियारा, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना बनी आमजन के लिए लाभकारी

ट्रेंडिंग वीडियो