जिससे ट्रेक्टर को खड़ी कर
पिकअप सवार गुड्डू कर्ष और धनीराम केवट अपने अन्य साथियों के साथ पिकअप से उतर कर आए और एक लाख रुपए की मांग करते और अश्लील गाली गलौच कर गमछा से जगदीश साहू के ढ़ाबा के सामने लोहे के पाइप खंभा में बांध कर मारपीट की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया।
CG Crime News: प्रकरण में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 22 एई/ 5939
वाहन को जब्त कर। आरोपी हेमंत नीकी कृष्णा (33) पिता सुकलाल कर्षा, धनीराम केंवट (63) पिता छबिलाल केंवट, दिलीप केंवट (38) पिता धनीराम केंवट, छोटेलाल केंवट (30) पिताधनीराम केंवट, राकेश नायक लल्ला कर्ष (27) पिता सुकलाल सभी मल्दा थाना कसडोल निवासी, विजय केंवट (23), पिता गोविंदराम, निवासी सर्वा थाना कसडोल और रामभरोस केंवट (34), रामकुमार, निवासी मड़कड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।