घेराबंदी कर पकड़े गए आरोपी
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम वनग्राम नवेगांव के जंगल में 8 लोगों ने पानी के गड्ढे में यूरिया खाद डालकर नर चीतल का शिकार कर मांस बोरियों मे भरकर लाने की तैयारी में थे। तभी वन विभाग की टीम ने आरोपियों की घेराबंदी कर मौके पर धर दबोचा। 2 आरोपी ही पकड़ में आए व बाकि आरोपी मौका स्थल से फरार से हो गए थे। वन विभाग की टीम ने आरोपियों के पास से चीतल का मांस सहित 2 कुल्हाड़ी, 2 चाकू बरामद किए है। वन विभाग टीम आरोपियों की पतासाजी की। इसके बाद 21 मई को शिकार में शामिल 7 आरोपियों को पकडकऱ वारासिवनी न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। विभाग ने चीतल के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों के अंग व मांस को दक्षिण सामान्य वन विभाग कार्यालय लालबर्रा परिसर में दाह संस्कार कर नष्ट कर दिया है।मुखबिर की सूचना पर सात आरोपितों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही हैं।
हर्षित सक्सेना, रेंजर लालबर्रा