scriptएमपी के इस जिले में दो दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित, जारी हुए आदेश | Two day school holiday declared in balaghat district MP orders issued | Patrika News
बालाघाट

एमपी के इस जिले में दो दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित, जारी हुए आदेश

School Holiday Declared : जिले में लगातार जारी भारी बारिश के चलते बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा ने 7 और 8 जुलाई 2025 को सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है।

बालाघाटJul 07, 2025 / 11:21 am

Faiz

School Holiday Declared

बालाघाट में दो दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित (Photo Source- Patrika)

School Holiday Declared : मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार तेज बारिश होने की वजह से मौसम विभाग ने सोमवार को भी बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। बालाघाट में खतरा ज्यादा है। यहां 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है, जबकि, पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 84 मि.मी बारिश दर्ज हुई है। लगातार जारी तेज बारिश के चलते बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा ने 7 और 8 जुलाई 2025 को दो दिन जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है।

भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल से कृषि विज्ञान केंद्र बड़गांव बालाघाट को प्राप्त मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, बालाघाट जिले में 07 जुलाई 2025 को भारी से अति भारी बारिश होने के साथ आसमान में घने बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में भी छुट्टी घोषित

बालाघाट से पहले मध्य प्रदेश के जबलपुर और मंडला जिले में भी दो दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है, जबकि, मंडला जिले में आगामी 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए जोखिम एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए 7 जुलाई से 10 जुलाई तक कलेक्टर ने समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, डिंडौरी, उमरिया और अनुपपुर में एक दिन स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है।

Hindi News / Balaghat / एमपी के इस जिले में दो दिन स्कूलों की छुट्टी घोषित, जारी हुए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो