scriptएमपी के इस जिले के सभी स्कूलों में 7-8 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी.. | mp news Due to heavy rainfall in Jabalpur schools will remain closed on July 7th and 8th | Patrika News
जबलपुर

एमपी के इस जिले के सभी स्कूलों में 7-8 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी..

mp news: भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने अगले दो दिन 7-8 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की…।

जबलपुरJul 06, 2025 / 06:31 pm

Shailendra Sharma

jabalpur

स्कूलों की छुट्टी घोषित। (सोर्स- पत्रिका फाइल)

mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी करने के बाद जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी कर अगले दो दिन 7 और 8 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। जबलपुर व जबलपुर के आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।

7-8 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी घोषित


जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जो आदेश जारी किया है उसमें लिखा है- जिला जबलपुर में पिछले 48 घंटों से लगातार अतिवृष्टिजारी है तथा मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अत: विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम एवं छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए दिनांक 7 व 8 जुलाई 2025 को जिले के संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित जाता है। ये आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

बरगी डैम के गेट खुले


मंडला, डिंडौरी, जबलपुर आदि जिलों में हो रही लगातार बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर आ गई है। नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और तेजी से नदी में बढ़ रहे पानी के कारण रविवार को जबलपुर में बरगी बांध के 9 गेट खोले गए हैं। बरगी बांध के गेट खोले जाने से नर्मदा का जलस्तर निचले इलाकों में और तेजी से बढ़ेगा जिसे देखते हुए जिला प्रशासन के साथ ही बरगी बांध प्रबंधन ने भी नर्मदा से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।

Hindi News / Jabalpur / एमपी के इस जिले के सभी स्कूलों में 7-8 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी..

ट्रेंडिंग वीडियो