सडक़ पर गिरा बरगद का पेड़
परसवाड़ा से लामता सडक़ मार्ग पर काला पानी के समीप एक बरगद के पेड़ गिरने से यहां भी दिनभर आवागमन पूरी तरह बाधि रहा। बताया गया कि सुबह 10 बजे से मार्ग बंद रहा। राहगीर और अवागमन करने वाले यात्री परेशान होते नजर आए। देर शाम तक भी आवागमन बहाल नहीं हो पाया। बताया गया कि पेड़ हटाने लगाए गए हाइड्रा के भी बीच सडक़ में खराब होने से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
इन तहसीलों में बारिश नहीं
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का आंकड़ा अलग-अलग रहा। परसवाड़ा में सबसे अधिक 38 मिलीमीटर, बैहर में 28 मिमी, लालबर्रा में 17 मिमी और बिरसा में 14 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वारासिवनी में 5 मिमी, किरनापुर में 3 मिमी और बालाघाट तहसील में 2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। कटंगी, खैरलांजी और तिरोड़ी तहसील में अभी तक बारिश नहीं हो पाई है।