बिछिया-मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
दरअसल बनबसा बैराज से भरी मात्रा में पानी छोड़ देने के कारण पलियाकलां एवं आसपास के क्षेत्र में अत्यधिक जल जमाव हो गया है। जिसके फल स्वरूप भीरा-पलिया रेलवे ट्रैक को जलभराव व पानी के रिसाव से संभावित क्षति से बचाने के लिए रेलवे विभाग द्वारा ट्रैक अनुरक्षण एवं सुरक्षा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पलियाकलां और भीरा खेरी के मध्य रेल खंड के कि मी 239/0-1 पर पानी द्वारा कटाव को रोकने के लिए बोल्डर और सिंडर डाले जा रहे हैं। नियमित निगरानी के लिए इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मोके पर मौजूद है। यह जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।