यह ट्रेन बरेली जंक्शन होकर ही अपने विस्तारित मार्ग पर दौड़ेगी। 27 अगस्त 2025 से यह नया रूट प्रभाव में आएगा। रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (Senior DCM) आदित्य गुप्ता ने बताया कि अयोध्या और वाराणसी जैसे तीर्थ स्थलों के लिए बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं, इसलिए ट्रेन का विस्तार किया गया है।
विस्तारित शेड्यूल (22490 वंदेभारत एक्सप्रेस – मेरठ से वाराणसी)
मेरठ सिटी: प्रस्थान सुबह 6:35 बजे मुरादाबाद: 8:35 बजे बरेली: 10:04 बजे लखनऊ: 13:35 बजे अयोध्या धाम: 15:53 बजे वाराणसी: आगमन शाम 18:25 बजे
वापसी शेड्यूल (22489 वंदेभारत एक्सप्रेस – वाराणसी से मेरठ)
वाराणसी: प्रस्थान सुबह 9:10 बजे अयोध्या धाम: 11:40 बजे लखनऊ: 13:40 बजे बरेली: 17:13 बजे मुरादाबाद: 18:50 बजे मेरठ सिटी: आगमन रात 21:05 बजे
टनकपुर-मथुरा स्पेशल ट्रेन अब अछनेरा तक, जुलाई भर चलेगी
ग्रीष्मकालीन भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने टनकपुर-मथुरा साप्ताहिक स्पेशल (05062/05061) ट्रेन का मार्ग विस्तार कर अछनेरा तक कर दिया है। यह ट्रेन 3 से 31 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।
टनकपुर से अछनेरा (05062)
टनकपुर: 4:35 बजे बरेली जंक्शन: 6:57 बजे अछनेरा: आगमन 12:30 बजे अछनेरा से टनकपुर (05061)
अछनेरा: प्रस्थान 15:50 बजे मथुरा जंक्शन: 16:45 बजे हाथरस सिटी: 17:28 बजे इस सेवा से बरेली, पीलीभीत, बदायूं, मथुरा, और अछनेरा समेत कई प्रमुख स्टेशनों से यात्री लाभान्वित होंगे।