scriptबेखौफ बदमाश, पुलिस खाली हाथ, आमजन में खौफ | Criminals are fearless, police are empty handed | Patrika News
बगरू

बेखौफ बदमाश, पुलिस खाली हाथ, आमजन में खौफ

1 साल, 12 से अधिक वारदात

बगरूJul 24, 2025 / 05:15 pm

Ramakant dadhich

1 साल, 12 से अधिक वारदात

1 साल, 12 से अधिक वारदात

शाहपुरा. शहर सहित थाना क्षेत्र में बीते कुछ माह से चेन स्नेचिंग और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बदमाश दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आने के बाद भी बदमाश पुलिस के चंगुल से दूर है। इसको लेकर व्यापारियों में भी गुस्सा है और आमजन में भी असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। जानकारी के अनुसार शाहपुरा क्षेत्र में पिछले करीब एक साल में एक दर्जन चोरी, लूटपाट व चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो चुकी है। बदमाश बेखौफ होकर दिनदहाड़े शहर में महिलाओं के गले से चेन तोड़कर तो कहीं दुकानदार को चकमा देकर नकदी व आभूषण लेकर फरार हो रहे हैं। लेकिन पुलिस अभी तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है। जिससे व्यापारियों के साथ आमजन भी असुरक्षित महसूस कर रहे है।दिनदहाड़े वारदातें, आरोपी सीसीटीवी में कैद फिर भी फरारहाल ही में शहर के चौपड़ बाजार स्थित हर्षित ज्वैलर्स की दुकान से दिनदहाडे एक बदमाश ने 10 ग्राम सोने का मंगलसूत्र पार कर ले गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। इसी प्रकार पहले भी कई वारदातों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए है, लेकिन पुलिस अब तक एक भी आरोपी को पकड़ नहीं सकी।व्यापारी बोले पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाएव्यापारियों ने लूटपाट की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई है। व्यापारियों ने कहा कि बढ़े अपराधों के चलते बाजार में व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहा है। व्यापारियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने की मांग की और कहा कि पुलिस द्वारा जल्दी ही कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन किया जाएगा।
इनका कहना है….
– बदमाशों की तलाश में अलग-अलग पुलिस टीम जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहनता से जांच की जा रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
–हेमराज सिंह, थानाधिकारी शाहपुरा

बीते कुछ माह में घटित घटनाएं

2 जुलाई 2025: शहर के एसबीआई बैंक के बाहर बाइक की डिग्गी तोड़कर 30 हजार रुपए चोरी।

12 जून 2025: राजपुरा अंडरपास के पास दुकान के बाहर सो रही महिलाओं के गले से सोने के आभूषण तोड़ ले गए।
2 जून 2025: मुख्य बसस्टैंड पर बाइक सवार दो युवक सरेराह घर जा रही महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। एक युवक का पीछा करने पर गुलेल से मारी।
15 अप्रेल 2025: शहर के वार्ड 14 में सुबह अपने घर के बाहर टहल रही महिला के गले से दो बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर सोने का जोल्या तोड़कर फरार हो गए।

9 मार्च 2025: बाछडी मोहल्ला में फेरी लगाकर सामान बेचने वाले के कमरे का दिनदहाड़े ताला तोड़कर 25 हजार नकदी व करीब एक लाख के रेडिमेड कपड़े चुरा ले गए।
23 फरवरी 2025: खोरी गांव में एक ही परिवार के तीन भाइयों के चोरों ने लाखों के आभूषण व नकदी चुराई।

18 दिसंबर 2024: ताम्बी मार्केट में बाइक सवार युवक व युवती ऑनलाइन पेमेंट का झांसा देकर 16 हजार कीमत के कपड़ों से भरा बैग लेकर फरार।
27 नवंबर 2024: शहर के उप जिला अस्पताल के पास दो बदमाशों ने महिला को झांसे में लेकर सोने के झुमके व मंगलसूत्र पार कर ले गए।

27 नवंबर 2024: शहर के एसबीआई बैंक के बाहर एक महिला के थैले के चीरा लगाकर 23 हजार पार कर लिए।
2 नवंबर 2024: शहर में बेटी के साथ गाड़ी का इंतजार कर रही एक महिला के गले से पर झपट्टा मारकर बदमाशा सोने की चेन तोड़ ले गए।

2 सितंबर 2024-चौपड़ बाजार में हर्षित ज्वैलर्स की दुकान से दिनदहाडे गल्ले से 38500 रूपए उड़ाए।

Hindi News / Bagru / बेखौफ बदमाश, पुलिस खाली हाथ, आमजन में खौफ

ट्रेंडिंग वीडियो