scriptहेड कांस्टेबल की हत्या करने वाले टीचर को पुलिस ने मारी गोली, फायरिंग कर घेरेबंदी तोड़ा…दोनो पैर में लगी गोली | Police shot the teacher who killed the head constable, broke the siege by firing… he was shot in both legs | Patrika News
बागपत

हेड कांस्टेबल की हत्या करने वाले टीचर को पुलिस ने मारी गोली, फायरिंग कर घेरेबंदी तोड़ा…दोनो पैर में लगी गोली

बागपत में हेड कांस्टेबल अजय की हत्या के आरोपी शिक्षक मोहित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैरों में गोली लगी है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बागपतJul 01, 2025 / 02:35 pm

anoop shukla

Up news, encounter news, bagpat news

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, बागपत में एनकाउंटर, सिपाही कोई गोली मारने वाला टीच गिरफ्तार

बागपत जिले के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुनहेड़ा गांव में मामूली विवाद में एक टीचर ने यूपी पुलिस में तैनात कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया, पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए हत्या के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

UP News : आगरा एयरपोर्ट को धमकी भरा ई-मेल… जल्दी से जल्दी बिल्डिंग खाली कर दो, साइबर सेल कर रही जांच

क्रिकेट खेलने को लेकर उग्र हुआ विवाद, सिपाही को गोली मार टीचर था फरार

बता दें कि रविवार को गांव में क्रिकेट खेल को लेकर हेड कांस्टेबल अजय और एक टीचर मोहित के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मोहित ने गुस्से में आकर अजय को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। अजय को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस की घेरेबंदी तोड़ भागा हत्यारोपी, पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दोनों टांगों में मारी गोली

हत्या की खबर मिलते ही बागपत पुलिस में हड़कंप मच गया। SP बागपत सूरज कुमार राय ने कई टीमें हत्यारोपी की तलाश में लगा दीं, सटीक जानकारी मिलते ही पुलिस ने सुनहेड़ा गांव के जंगलों में आरोपी की घेराबंदी की। जब पुलिस ने मोहित को पकड़ने का प्रयास किया तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में हत्यारोपी के दोनों पैरों में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ स्थल से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। SP सूरज कुमार राय ने बताया कि गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात है दोषी को सख्त सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Hindi News / Bagpat / हेड कांस्टेबल की हत्या करने वाले टीचर को पुलिस ने मारी गोली, फायरिंग कर घेरेबंदी तोड़ा…दोनो पैर में लगी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो