शाम को क्रिकेट खेलते समय हुआ विवाद
बागपत के सुंहेड़ा गांव में कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर सिपाही अजय पंवार का सरकारी टीचर के साथ विवाद हो गया। तब तो साथ के युवकों ने उन्हें समंझा-बुझाकर शांत करा दिया। बताया जाता है कि रात्रि करीब साढ़े दस बजे अजय पंवार घर के पास खड़ा था। तभी उसे गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप में घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए तब तक गोली मारने वाला शिक्षक भाग चुका था। ग्रामीणों ने सिपाही के परिवार को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में सिपाही के परिवारवालों ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सहारनपुर में थी सिपाही की तैनाती
अजय पंवार यूपी पुलिस का सिपाही था। उसकी तैनाती सहारनपुर जिले में थी। अजय रविवार को छुट्टी पर घर आया हुआ था। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि क्रिकेट के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।