scriptAzamgarh News: काम करने गए व्यक्ति की हत्या, मची सनसनी | News: A person who went to work was murdered, causing a sensation | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: काम करने गए व्यक्ति की हत्या, मची सनसनी

रैचनपट्टी बालाजी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का खून से लथपथ शव ट्यूबवेल के पास मिला। मृतक की पहचान विनय प्रजापति निवासी हरिपरा थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ के रूप में हुई है।

आजमगढ़Jul 28, 2025 / 04:27 pm

Abhishek Singh

Azamgarh news

Azamgarh news, Pic- patrika

Azamgarh news: आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के रैचनपट्टी बालाजी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का खून से लथपथ शव ट्यूबवेल के पास मिला। मृतक की पहचान विनय प्रजापति निवासी हरिपरा थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ के रूप में हुई है। वह कई वर्षों से मोती चंद पटेल पुत्र इंद्रासन पटेल के घर रहकर काम करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात विनय ने मोती चंद के घर खाना खाया और रोज की तरह उनके खेत पर बने ट्यूबवेल पर सोने चला गया। गुरुवार सुबह कुछ ग्रामीण जब वहां से गुजर रहे थे तो उन्होंने विनय को लहूलुहान अवस्था में देखा। सूचना पाकर मोती चंद भी मौके पर पहुंचे। मृतक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही रौनापार थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सगड़ी और एसपी ग्रामीण चिराग जैन भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पूछताछ के लिए गांव के ही दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मामले की हर पहलु से जांच की जा रही है, शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: काम करने गए व्यक्ति की हत्या, मची सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो