scriptAzamgarh News: 25 हजार के इनामिया सुजीत सिंह भकोले ने पुलिस को चकमा देकर किया आत्मसमर्पण | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: 25 हजार के इनामिया सुजीत सिंह भकोले ने पुलिस को चकमा देकर किया आत्मसमर्पण

25 हजार के इनामी ने पुलिस को चकमा देकर न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। हत्या और रंगदारी के मामले फरार चल रहे सुजीत सिंह भकोले ने चुपके से अदालत में अपनी हाजिरी लगा दी।

आजमगढ़May 23, 2025 / 04:37 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

25 हजार के इनामी ने पुलिस को चकमा देकर न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। हत्या और रंगदारी के मामले फरार चल रहे सुजीत सिंह भकोले ने चुपके से अदालत में अपनी हाजिरी लगा दी। पुलिस को इस बात की कनोंकान खबर तक नहीं हुई।

आपको बता दें कि 27 मार्च को कोतवाली थाने में एक पीड़िता ने तहरीर दी थी कि सुजीत सिंह, प्रदीप सिंह और अजीत सिंह ने 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी और उसकी बेटियों को उठाने की धमकी दी। ये लोग तमंचा लेकर पीड़िता के घर पहुंचे, जबरन दरवाजा खुलवाया और रंगदारी मांगी। बच्चों के शोर पर पड़ोसी आए, तो आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ और तीन अप्रैल को सुजीत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ।

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पुलिस की बढ़ती घेराबंदी को देख बृहस्पतिवार को सुजीत सिंह उर्फ भकोले ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह की अदालत में सरेंडर कर दिया।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: 25 हजार के इनामिया सुजीत सिंह भकोले ने पुलिस को चकमा देकर किया आत्मसमर्पण

ट्रेंडिंग वीडियो