scriptAzamgarh News: तिलक से लौटते समय बड़ा हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से पति की मौत, पत्नी गंभीर | Azamgarh News: Major accident while returning from Tilak, husband dies in tractor collision, wife critical | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: तिलक से लौटते समय बड़ा हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से पति की मौत, पत्नी गंभीर

डूडीडीह के पास हुए एक हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर ने स्कूटी सवार पति पत्नी को टक्कर मार दी जिससे पति वीरेंद्र शर्मा 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी सरिता गंभीर रूप से घायल हो गईं।

आजमगढ़May 24, 2025 / 09:02 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ में डूडीडीह के पास हुए एक हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर ने स्कूटी सवार पति पत्नी को टक्कर मार दी जिससे पति वीरेंद्र शर्मा 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी सरिता गंभीर रूप से घायल हो गईं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं पत्नी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज पर चल रहा है। मृतक की एक पुत्र और एक पुत्री है।

वीरेंद्र शर्मा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
वीरेंद्र शर्मा मधनापार थाना बिलरियागंज का निवासी था। वह अपनी पत्नी सरिता के साथ स्कूटी से जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तरौका गांव अपने मामा के पोते के तिलक समारोह में सम्मिलित होने गए थे। वहां से रात को तिलक समारोह में सम्मिलित होकर पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रात को लगभग 11 बजे बिलरियागंज क्षेत्र के डूडीडीहा के पास पहुंचे थे कि स्कूटी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई। जिसमें वीरेंद्र शर्मा के सीने पर गंभीर चोट लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठी उनकी पत्नी सरिता को भी चोट आई जिनका प्राथमिक इलाज सीएचसी बिलरियागंज पर चल रहा है।
मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग बिलखने लगे। मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री हैं। मृतक लखनऊ में रहकर कारपेंटर का कार्य करते थे। लेकिन लगभग दो से तीन वर्ष पहले पैर में सार्टीका की समस्या हो जाने से घर पर ही रह रहे थे।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: तिलक से लौटते समय बड़ा हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से पति की मौत, पत्नी गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो