सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं पत्नी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज पर चल रहा है। मृतक की एक पुत्र और एक पुत्री है।
वीरेंद्र शर्मा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
वीरेंद्र शर्मा मधनापार थाना बिलरियागंज का निवासी था। वह अपनी पत्नी सरिता के साथ स्कूटी से जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के तरौका गांव अपने मामा के पोते के तिलक समारोह में सम्मिलित होने गए थे। वहां से रात को तिलक समारोह में सम्मिलित होकर पत्नी के साथ घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रात को लगभग 11 बजे बिलरियागंज क्षेत्र के डूडीडीहा के पास पहुंचे थे कि स्कूटी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई। जिसमें वीरेंद्र शर्मा के सीने पर गंभीर चोट लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठी उनकी पत्नी सरिता को भी चोट आई जिनका प्राथमिक इलाज सीएचसी बिलरियागंज पर चल रहा है।