दोनों विभागों की टीमों ने अरनौला और उससे सटे जौनपुर जिले के अरण्ड गांव में संभावित स्थानों पर ‘ऑपरेशन तेंदुआ’ चलाया। वन विभाग जौनपुर की टीम ने अरण्ड गांव में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
बताया जा रहा है कि पांच दिन पहले अरण्ड गांव की राजभर बस्ती में तेंदुओं ने पांच बकरियों को शिकार बना लिया था। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। वन विभाग ने ग्रामीणों को चेतावनी जारी करते हुए संभावित खतरनाक क्षेत्रों में जाने से मना किया है और सतर्कता बरतने की अपील की है।
विभाग की टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। इस अभियान में डीएफओ पी.के. पांडेय, क्षेत्रीय वन अधिकारी सत्येंद्र कुमार मौर्य, उप प्रभागीय वन अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा, वन दरोगा दुर्गा दत्त भारती, वन रक्षक प्रवेश कुमार, रावत यादव, राजेश अस्थाना और वन विभाग जौनपुर के रेंजर शोभनाथ यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।