scriptAzamgarh News: जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य की तहरीर पर मंडल अध्यक्ष प्रज्ञा राय समेत 6 पर मुकदमा दर्ज | Azamgarh News: On the complaint of woman Shikha Maurya, case registered against 6 including divisional president Pragya Rai | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य की तहरीर पर मंडल अध्यक्ष प्रज्ञा राय समेत 6 पर मुकदमा दर्ज

महिला शिक्षक संघ में बर्चस्व को लेकर छिड़ी जंग कम होने का नाम ही नहीं ले रही। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। नया मामला ये है कि प्रज्ञा राय द्वारा कराए गए एफआईआर के बाद अब महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष शिखा मौर्य ने भी प्रज्ञा राय समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

आजमगढ़May 06, 2025 / 06:48 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

Azamgarh Crime: आजमगढ़ में महिला शिक्षक संघ में बर्चस्व को लेकर छिड़ी जंग कम होने का नाम ही नहीं ले रही। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। नया मामला ये है कि प्रज्ञा राय द्वारा कराए गए एफआईआर के बाद अब महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष शिखा मौर्य ने भी प्रज्ञा राय समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

संबंधित खबरें


प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक महिला शिक्षक और उनके परिवार को कथित तौर पर गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने और अश्लील टिप्पणियों का मामला सामने आया है। महिला शिक्षक संघ आजमगढ़ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य ने इस संबंध में सिधारी थाने में तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। सिधारी पुलिस ने शिखा मौर्य की तहरीर पर छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानिए क्या है मामला


पुलिस को दी गई तहरीर में शिखा मौर्य ने बताया कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक सौहार्दपूर्ण पोस्ट को कुछ लोगों ने गलत तरीके से परिभाषित कर वायरल कर दिया। इसके बाद उनके और उनके परिवार के खिलाफ व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणियां शुरू हो गईं। शिखा ने लोगों से अनुरोध किया था कि अगर उनके विचारों से असहमति है तो वे उन्हें अनफ्रेंड करें, लेकिन इसके बावजूद टिप्पणियां जारी रहीं। मामला तब और गंभीर हो गया जब शिखा की बहन सपना मौर्य ने इन टिप्पणियों पर आपत्ति जताई। तहरीर के अनुसार, प्रवीण सिंह, प्रिंस बरनवाल, गुडलक राय, सत्या पाण्डेय और अन्य ने सपना को सोशल मीडिया और इनबॉक्स में अभद्र और अश्लील गालियां दीं। इसके बाद शिवम झा नाम के एक व्यक्ति ने सपना के इनबॉक्स में गालियां देते हुए लिखा कि वह प्रज्ञा राय को गाली देने की बात क्यों कर रही हैं, जो उनकी मां हैं। शिखा ने आरोप लगाया कि शिवम झा ने 01 मई 2025 को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें, उनकी बहन और परिवार को गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और सोशल मीडिया पर उनका एमएमएस लीक करने की बात कही। इसके बाद 02 मई से शिवम ने सपना की पोस्ट और रील्स पर अश्लील टिप्पणियां कीं, जो मानसिक उत्पीड़न और “मानसिक बलात्कार” तक पहुंच गईं। शिवम ने शिखा की मां, भाई, भाभी और बच्चों तक को निशाना बनाया।
शिखा ने यह भी आरोप लगाया कि शिवम झा ने दावा किया कि वह प्रज्ञा राय (सहायक अध्यापिका, कन्या विद्यालय कोकिलपार, अजमतगढ़) का बेटा है और उसके खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं, इसलिए उसे पुलिस का डर नहीं है। शिखा ने प्रज्ञा राय पर राजनीतिक विद्वेष के तहत उनकी छवि को सरकार विरोधी बनाने का आरोप लगाया। तहरीर में शिखा ने कहा कि इस घटना से उनका पूरा परिवार मानसिक तनाव में है और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उन्होंने आत्महत्या जैसे विचारों का जिक्र करते हुए शिवम झा और प्रज्ञा राय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, मानहानि, सामाजिक क्षति, मानसिक उत्पीड़न और एमएमएस लीक करने की धमकी जैसे अपराधों में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। तहरीर के साथ शिखा ने सोशल मीडिया पर दी गई गालियों के स्क्रीनशॉट और शिवम झा के फोन कॉल का कॉल हिस्ट्री भी संलग्न किया है। सिधारी थाना पुलिस ने मामले में शिखा मौर्या की तहरीर पर प्रज्ञा राय सहायक अध्यापिका कन्या विद्यालय कोकिलपार सहित प्रवीण सिंह, प्रिंस बर्नवाल, सत्यम पाण्डेय, शिवम झा, गुडलक राय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य की तहरीर पर मंडल अध्यक्ष प्रज्ञा राय समेत 6 पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो