प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक महिला शिक्षक और उनके परिवार को कथित तौर पर गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने और अश्लील टिप्पणियों का मामला सामने आया है। महिला शिक्षक संघ आजमगढ़ की जिलाध्यक्ष शिखा मौर्य ने इस संबंध में सिधारी थाने में तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। सिधारी पुलिस ने शिखा मौर्य की तहरीर पर छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानिए क्या है मामला
पुलिस को दी गई तहरीर में शिखा मौर्य ने बताया कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक सौहार्दपूर्ण पोस्ट को कुछ लोगों ने गलत तरीके से परिभाषित कर वायरल कर दिया। इसके बाद उनके और उनके परिवार के खिलाफ व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणियां शुरू हो गईं। शिखा ने लोगों से अनुरोध किया था कि अगर उनके विचारों से असहमति है तो वे उन्हें अनफ्रेंड करें, लेकिन इसके बावजूद टिप्पणियां जारी रहीं। मामला तब और गंभीर हो गया जब शिखा की बहन सपना मौर्य ने इन टिप्पणियों पर आपत्ति जताई। तहरीर के अनुसार, प्रवीण सिंह, प्रिंस बरनवाल, गुडलक राय, सत्या पाण्डेय और अन्य ने सपना को सोशल मीडिया और इनबॉक्स में अभद्र और अश्लील गालियां दीं। इसके बाद शिवम झा नाम के एक व्यक्ति ने सपना के इनबॉक्स में गालियां देते हुए लिखा कि वह प्रज्ञा राय को गाली देने की बात क्यों कर रही हैं, जो उनकी मां हैं। शिखा ने आरोप लगाया कि शिवम झा ने 01 मई 2025 को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें, उनकी बहन और परिवार को गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और सोशल मीडिया पर उनका एमएमएस लीक करने की बात कही। इसके बाद 02 मई से शिवम ने सपना की पोस्ट और रील्स पर अश्लील टिप्पणियां कीं, जो मानसिक उत्पीड़न और “मानसिक बलात्कार” तक पहुंच गईं। शिवम ने शिखा की मां, भाई, भाभी और बच्चों तक को निशाना बनाया।