scriptAzamgarh News: स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पर जानलेवा हमला, पति-पत्नी सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पर जानलेवा हमला, पति-पत्नी सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव में वर्षों पुराने प्रेम संबंध का ऐसा अंत हुआ, जो सिनेमा की कहानी जैसा प्रतीत होता है, लेकिन इसके नतीजे एक महिला के वैवाहिक जीवन पर संकट बनकर टूटे।

आजमगढ़Jul 22, 2025 / 04:55 pm

Abhishek Singh

Azamgarh news

Azamgarh news, Pic- patrika

Azamgarh news: आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव में वर्षों पुराने प्रेम संबंध का ऐसा अंत हुआ, जो सिनेमा की कहानी जैसा प्रतीत होता है, लेकिन इसके नतीजे एक महिला के वैवाहिक जीवन पर संकट बनकर टूटे। देर रात अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया और अंततः मामला पुलिस तक पहुंच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक और महिला के बीच पिछले सात वर्षों से प्रेम संबंध था। महिला की शादी हो चुकी है और उसका पति रोजगार के सिलसिले में कोलकाता में रहता है। रविवार की रात प्रेमी चोरी-छिपे महिला से मिलने उसकी ससुराल पहुंच गया। रात के समय सास को किसी अजनबी की आहट महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और तलाशी के दौरान प्रेमी को घर के अंदर से रंगे हाथ पकड़ लिया।
गुस्साए ग्रामीणों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। प्रेमी को सिधारी थाना लाया गया, जहां प्रेमिका के मायके व ससुराल पक्ष की उपस्थिति में घंटों पंचायत चली। लंबी बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया कि महिला फिलहाल अपने मायके में रहेगी। जब उसका पति कोलकाता से लौटेगा, तब वह तय करेगा कि पत्नी को अपने साथ रखना है या नहीं।
इस संबंध में सिधारी थाना प्रभारी हीमेंद्र सिंह ने बताया कि “फिलहाल थाने में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। यदि कोई लिखित शिकायत मिलती है, तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पर जानलेवा हमला, पति-पत्नी सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो