चाइनीज़ पर्यटकों को फिर से मिलेगा भारत का टूरिस्ट वीज़ा
भारत सरकार ने पांच साल बाद चीन के नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीज़ा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। यह प्रक्रिया आज, 24 जुलाई से शुरू हो गई है। चीन की राजधानी बीज़िंग में स्थित भारतीय दूतावास ने घोषणा की है कि चीन के नागरिक अब ऑनलाइन वीज़ा आवेदन पत्र भरकर, अपॉइंटमेंट लेकर और बीज़िंग, शंघाई या ग्वांगझू के भारतीय वीज़ा केंद्रों में पासपोर्ट और अन्य ज़रूरी दस्तावेज जमा करके टूरिस्ट वीज़ा प्राप्त कर सकते हैं।
किस वजह से बंद हुई थी वीज़ा सर्विस?
2020 में गलवान घाटी संघर्ष की वजह से भारत और चीन में तनाव काफी बढ़ गया था। उसी दौरान कोविड-19 महामारी भी फैली हुई थी। ऐसे में चीन से बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने चीन के नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीज़ा सर्विस को बंद कर दिया था।
द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की दिशा में सकारात्मक कदम
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत के इस कदम की सराहना की है। साथ ही टूरिस्ट वीज़ा पर लगी रोक को हटाकर फिर से इस सर्विस को शुरू करने के फैसले को भारत-चीन संबंधों में सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है।