scriptचीन के पर्यटकों को पांच साल बाद मिलेगी भारत में एंट्री, सरकार ने शुरू की टूरिस्ट वीज़ा सर्विस | India to start issuing tourist visas to Chinese people after 5 years | Patrika News
विदेश

चीन के पर्यटकों को पांच साल बाद मिलेगी भारत में एंट्री, सरकार ने शुरू की टूरिस्ट वीज़ा सर्विस

भारत की यात्रा करने की इच्छा रखने वाले चाइनीज़ पर्यटकों के लिए एक खुशखबरी है। भारत सरकार ने एक बार फिर चीन के पर्यटकों के लिए टूरिस्ट वीज़ा शुरू करने का फैसला लिया है।

भारतJul 24, 2025 / 09:29 am

Tanay Mishra

Indian visa

Indian Visa (Representational Photo)

भारत (India) और चीन (China) के संबंधों में पड़ी दरार किसी से छिपी नहीं है। हालांकि अब दोनों देशों की तरफ से द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की कोशिश की जा रही है। बॉर्डर विवाद पर दोनों देशों में बातचीत हो चुकी है और उसके बाद से अब LAC पर तनाव कम हुआ है। दोनों देशों के संबंधों में सुधार के लिए अब भारत ने एक और बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है। पिछले पांच साल से बंद एक सर्विस को सरकार ने फिर से शुरू कर दिया है।

संबंधित खबरें

चाइनीज़ पर्यटकों को फिर से मिलेगा भारत का टूरिस्ट वीज़ा

भारत सरकार ने पांच साल बाद चीन के नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीज़ा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। यह प्रक्रिया आज, 24 जुलाई से शुरू हो गई है। चीन की राजधानी बीज़िंग में स्थित भारतीय दूतावास ने घोषणा की है कि चीन के नागरिक अब ऑनलाइन वीज़ा आवेदन पत्र भरकर, अपॉइंटमेंट लेकर और बीज़िंग, शंघाई या ग्वांगझू के भारतीय वीज़ा केंद्रों में पासपोर्ट और अन्य ज़रूरी दस्तावेज जमा करके टूरिस्ट वीज़ा प्राप्त कर सकते हैं।

किस वजह से बंद हुई थी वीज़ा सर्विस?

2020 में गलवान घाटी संघर्ष की वजह से भारत और चीन में तनाव काफी बढ़ गया था। उसी दौरान कोविड-19 महामारी भी फैली हुई थी। ऐसे में चीन से बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने चीन के नागरिकों के लिए टूरिस्ट वीज़ा सर्विस को बंद कर दिया था।

द्विपक्षीय संबंधों में सुधार की दिशा में सकारात्मक कदम

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत के इस कदम की सराहना की है। साथ ही टूरिस्ट वीज़ा पर लगी रोक को हटाकर फिर से इस सर्विस को शुरू करने के फैसले को भारत-चीन संबंधों में सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है।

Hindi News / World / चीन के पर्यटकों को पांच साल बाद मिलेगी भारत में एंट्री, सरकार ने शुरू की टूरिस्ट वीज़ा सर्विस

ट्रेंडिंग वीडियो