क्या है खास इस विशेष एडिशन में?
Jeep Wrangler Willys ’41 Special Edition Rubicon वेरिएंट पर आधारित है और इसमें एक खास 41 Green कलर दिया गया है, जो सिर्फ इस वेरिएंट के लिए तैयार किया गया है। यह रंग पुराने Willys Jeep के मिलिट्री ग्रीन से इंस्पायर्ड है, जो एक समय पर सैनिकों की साथी रही है। इसके साथ ही 1941 का डिकल भी लगाया गया है जो उस साल को याद दिलाता है जब पहला मिलिट्री स्पेक Willys MB प्रोडक्शन के लिए तैयार हुआ था। यह सब इस लिमिटेड-एडिशन को और भी खास बनाता है। इस वेरिएंट को रेगुलर Wrangler के वाइट, ब्लैक, रेड और ग्रे कलर्स में भी उपलब्ध कराया गया है।
नई एक्सेसरीज और फीचर्स
इस स्पेशल एडिशन में कुछ नए और काम के एक्सेसरीज जोड़े गए हैं जो खासतौर पर ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इनमें पावर्ड साइड स्टेप, नए ग्रैब हैंडल्स, हर मौसम में इस्तेमाल होने वाले फ्लोर मैट्स, और फ्रंट व रियर डैशकैम्स शामिल हैं। इसके अलावा अगर ग्राहक चाहें तो 4.56 लाख रुपये अतिरिक्त देकर सनराइडर रूफटॉप, साइड लैडर और रूफ कैरियर भी ले सकते हैं जिससे गाड़ी का एडवेंचर लुक और काम दोनों बढ़ जाता है।
पावरट्रेन और स्पेसिफिकेशन्स
पावरट्रेन के मामले में Wrangler Willys ’41 Special Edition में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह वही 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 270hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और फुल-टाइम 4×4 सिस्टम से जोड़ा गया है जो इसे बेहतरीन ऑफ-रोडिंग के लिए सक्षम बनती है।