इन लक्षणों से जानिए व्यक्ति का स्वभाव
लिखावट से जानें व्यक्तित्व
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हस्तलिखित लिपि यानी लिखावट लकीरों जैसी हो तो वह व्यक्ति बगैरे सोचे काम करने वाला होता है। वहीं जिस व्यक्ति की लिखावट सीधी और साफ हो वह व्यक्ति सुलझे विचारों वाला होता है। यदि हस्तलिपि छोटी हो यानी उसे छोटे अक्षरों में लिखना पसंद हो तो वह नजाकत पसंद और हुनरमंद होता है।यदि कोई व्यक्ति गोल अक्षरों में लिखता है तो वह व्यक्ति उम्दा फैसला करने वाला और आला दर्जे का विचारक होता है।
गर्दन के लक्षणों से जानें कैसा होगा व्यक्ति
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यदि किसी पुरुष की गर्दन लंबी हो तो वह बेवकूफ हो सकता है। यदि औरत की गर्दन लंबी है तो वह नेक और सौम्य होगी। मोटी गर्दन वाले व्यक्ति अक्सर दौलतमंद पर स्वार्थी किस्म के होते हैं। टेढ़ी गर्दन वाले व्यक्ति का भाग्य साथ नहीं देता है और वह गरीब रहता है। ऊंची गर्दन के लोग अक्सर चोर, फरेबी और बदमाश होते हैं, जबकि छोटी गर्दन के लोग हाजिरजवाब होते हैं।

नाक होती है व्यक्ति के चरित्र का आईना
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति की नाक की नोक मोटी और गांठदार हो तो वह व्यक्ति खुदगर्ज होता है। बड़ी और गांठदार नाक की नोक वाला व्यक्ति सुलहपसंद होता है। वहीं चौड़ी नाक वाला व्यक्ति अक्सर मंदबुद्धि होता है। यदि किसी व्यक्ति के नथुने चौड़े हैं तो वह घोर मतलबी और क्रूर होगा, जबकि तंग नथुने वाला अक्लमंद पर घमंडी होगा और खुद पर शर्मसार भी रहेगा। यदि किसी की नाक लाल है तो वह लालची और बदनीयत होगा।
हाथ से जानें व्यक्तित्व
यदि किसी व्यक्ति का हाथ सख्त है तो वह डोमिनेटिंग पर्सनॉलिटी का मालिक होगा यानी वह हुकूमत करने वाला होगा। यदि किसी व्यक्ति का हाथ नरम है तो वह व्यक्ति आरामतलब होगा। इसके अलावा नरम फैले हाथ सुस्त, आलसी और कम भाग्यवाले की निशानी हैं, जबकि सख्त और मजबूत हाथ धीरज रखने वाले और मेहनती व्यक्ति की निशानी होते हैं। इसके अलावा बेडौल लंबा और सख्त हाथ क्रूर, बेरहम और मंदभागी व्यक्ति की निशानी है, जबकि साफ और उम्दा हाथ भलमनसाहत और अक्लमंद व्यक्ति की निशानी होता है।