मेष साप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Horoscope)
करियर और आर्थिक जीवनः मेष साप्ताहिक राशिफल 25 से 31 मई के अनुसार यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। ऐसे में आपको अपने समय, ऊर्जा और धन आदि का प्रबंधन करके चलना होगा।
सप्ताह के प्रारंभ में कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा में अपेक्षा से कम उद्देश्य की पूर्ति होने पर मन थोड़ा हताश रह सकता है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र पर काम की अधिकता बनी रह सकती है।
साप्ताहिक मेष राशिफल पारिवारिक जीवन (Saptahik Mesh Rashifal Family Life)
सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत भरा रह सकता है। इस दौरान आपको धार्मिक-मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर मिलेगा। संतान पक्ष से सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। उतार-चढ़ाव वाले समय में लव पार्टनर आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास और नजदीकियां बढ़ेंगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
मेष स्वास्थ्य राशिफलः सप्ताह के प्रारंभ में आप मौसमजनित बीमारी से परेशान हो सकते हैं या किसी चोट-चपेट से शारीरिक या मानसिक रूप से कष्ट पा सकते हैं। इस दौरान किसी भी पुरानी बीमारी के उभरने पर उसे नजरंदाज न करें वर्ना अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। सप्ताह के मध्य में घर के किसी बुजुर्ग की सेहत को मन परेशान रहेगा। शिव रुद्राष्टकं का पाठ करें।
वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)
करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार मई का आखिरी सप्ताह वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभता और सौभाग्य लिए है। सप्ताह की शुरुआत से ही आपको शुभ फल की प्राप्ति होती हुई नजर आएगी। करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी।इस सप्ताह बेरोजगार लोगों को रोजी-रोजगार की प्राप्ति तो वहीं नौकरीपेशा लोगों की मनचाही जगह पर तबादले या प्रमोशन आदि से जुड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है। उच्चाधिकारियों से कार्य विशेष के लिए प्रशंसा प्राप्त होगी। कामकाज में अपेक्षित प्रगति से मन प्रसन्न होगा।
यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस सप्ताह आपको कारोबार में खासा लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में आपको कारोबार से जुड़ी समस्याओं का तेजी से समाधान होता हुआ नजर आएगा। यदि आप विदेश में अपना कारोबार करने की सोच रहे हैं या फिर पहले से ही उससे जुड़ा कोई व्यवसाय कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती हैं। इस सिलसिले में की जाने वाली विदेश यात्रा शुभ फल प्रदान करने वाली रहेगी।
यह समय सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान उन्हें कोई बड़ा पद या सम्मान प्राप्त हो सकता है। किसी सरकारी निर्णय से लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे।
साप्ताहिक वृषभ राशिफल फैमिली लाइफ (Saptahik Rashifal Vrishabh Rashi Family Life)
साप्ताहिक वृषभ राशिफल फैमिली लाइफ के अनुसार सप्ताह के आखिरी में अचानक से प्रियजनों के साथ मेल-मुलाकात करने का अवसर मिलेगा। प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर आपकी बात बन सकती है। वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी भरे पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
स्वास्थ्य राशिफलः सेहत सामान्य रहेगी। श्रीसूक्त का पाठ करें।
मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Gemini)
करियर और आर्थिक जीवनः मिथुन साप्ताहिक राशिफल 25 मई से 31 मई के अनुसार नया सप्ताह मिथुन राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। करियर हो या कारोबार इस पूरे सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे।
व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे, लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उनकी सभी चालों को नाकाम करते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित करने में कामयाब होंगे। सप्ताह के आखिर का समय कामकाजी महिलाओं के लिए थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है। इस दौरान उन्हें कार्यक्षेत्र और घर-परिवार के बीच समन्वय बनाने में कुछेक मुकिश्लें आ सकती हैं।
मिथुन साप्ताहिक राशिफल फैमिली लाइफ (Mithun Saptahik Rashifal Family Life)
सप्ताह की शुरुआत में घर-परिवार से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान माता-पिता से अपेक्षित सहयोग न मिल पाने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा।इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति की मध्यस्थता से भूमि-भवन से जुड़े विवाद का हल निकल आएगा। यदि आपका कोर्ट-कचहरी में कोई विवाद चल रहा है तो उसमें विरोधी पक्ष आपके सुलह-समझौते की पेशकश कर सकता है।
इस दौरान संतान से जुड़ी कोई बड़ी समस्या भी आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। स्वजनों के साथ प्रेम-व्यवहार बना रहेगा। घर के प्रिय सदस्यों के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर मिलेंगे। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकलता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य राशिफलः सप्ताह के आखिर में मिथुन राशि वालों को अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप मौसमी बीमारी अथवा चोट-चपेट के चलते परेशान हो सकते हैं। बुधवार के दिन किन्नरों को श्रृंगार की वस्तुएं दान करें।