scriptमेरा मकान तोड़ा तो 20 साल में बीजेपी नेताओं ने जो मकान बनवाए उनको भी गिरवाऊंगा…बिफरे पूर्व विधायक | Former Chanderi MLA Gopal Singh Chauhan got angry at the Congress's Nyay Satyagraha in Ashoknagar | Patrika News
अशोकनगर

मेरा मकान तोड़ा तो 20 साल में बीजेपी नेताओं ने जो मकान बनवाए उनको भी गिरवाऊंगा…बिफरे पूर्व विधायक

Congress Nyay Satyagraha Ashoknagar – मध्यप्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम चल रहा है।

अशोकनगरJul 08, 2025 / 03:14 pm

deepak deewan

Former Chanderi MLA Gopal Singh Chauhan got angry at the Congress's Nyay Satyagraha in Ashoknagar

Former Chanderi MLA Gopal Singh Chauhan got angry at the Congress’s Nyay Satyagraha in Ashoknagar- image patrika

Congress Nyay Satyagraha Ashoknagar – मध्यप्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम चल रहा है। यहां प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित तमाम वरिष्ठ नेता जुटे हैं। न्याय सत्याग्रह में चंदेरी के पूर्व विधायक गोपालसिंह चौहान उर्फ डग्गीराजा ने जिला प्रशासन और बीजेपी सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा कि हम पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं, हमारे पूर्वजों ने घास की रोटी खाई है। हम डरनेवाले नहीं है। यदि मेरा मकान तोड़ा तो 20 साल में भाजपा के नेताओं ने जो मकान बनवाए हैं, हम खड़े होकर वे भी गिरवाएंगे।
कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपालसिंह चौहान ने कहा- अध्यक्षजी मैंने 200 बसों का इंतजाम किया था, आरटीओ के फोन… एसपी के फोन… टीआई के फोन… हमारे यहां के एसपी साहब आपकी बड़ी तमन्ना है मुझे बंद करने की। यदि मां का दूध पिया हो तो कर लेना मुझे बंद, हम डरने वाले नहीं है। हम पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं, हमारे पूर्वजों ने घास की रोटी खाई है।
गोपालसिंह चौहान ने आगे कहा-तोड़ दो मेरा मकान, तोड़ दो मेरा कॉम्प्लेक्स, तोड़ दो मेरी बैंक की बिल्डिंग लेकिन याद रखना एसपी साहब, एक बात याद रखना। मैं उस घर में पैदा हुआ हूं, आपने जरीब डाल दी मेरे घर में, कोई नोटिस नहीं, 65 साल की मेरी उम्र हो गई उस मकान को तोड़ोगे आप, यदि माँ का दूध पिया है तो तोड़ना, देखा जाएगा निपटा जाएगा। यदि मेरा मकान तोड़ोगे तो 20 साल में भाजपा के नेताओं ने मकान बनवाए हैं, हम खड़े होकर उनके भी मकान गिरवाएंगे।

पार्टी के लिए अपनी बलि देने का जज्बा भी

पूर्व विधायक ने पार्टी के लिए अपनी बलि देने का जज्बा भी जा​हिर किया। वे बोले- मेरा शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया, क्या लाइसेंस निरस्त कर मेरी हत्या करना चाहते हो, यदि हत्या भी हो जाए कांग्रेस पार्टी के लिए तो मैं अपनी बलि देने तैयार हूं। अध्यक्षजी मेरा मकान टूट जाए तो बिल्कुल मत आना, लेकिन इन चड्ढ़ों के मकान हैं 50, आप और हम मिलकर तुड़वाएंगे।

Hindi News / Ashoknagar / मेरा मकान तोड़ा तो 20 साल में बीजेपी नेताओं ने जो मकान बनवाए उनको भी गिरवाऊंगा…बिफरे पूर्व विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो