कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर वार किए। पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह ने कहा कि मैंने ऐसी पुलिस नहीं देखी जो इतनी घबराई हुई है। मेरे पास खबर यह आई कि यहां आठ जिलों की पुलिस बुलाई गई है ताकि लोग हमारी सभा में न आ पाएं।
जीतू पटवारी पर केस के संबंध में दिग्विजय सिंह ने कहा कि 50 साल की राजनीति में मैंने ऐसा केस नहीं देखा, जहां पुलिस के पास कोई शिकायतकर्ता नहीं पहुंचा, लेकिन मुकदमा हमारे प्रांतीय अध्यक्ष पर दर्ज कर दिया। जीतू पटवारी पर अशोकनगर की पुलिस ने बड़ी कृपा की है। आज यदि बिना किसी रिपोर्ट के स्वयं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नहीं किया होता हम लोग यहां इकट्ठे भी नहीं होते।
यह भी पढ़ें :
प्रयागराज जा रहे एमपी के विधायक के साथ बड़ा हादसा, सतना में हुई कार दुर्घटना अशोकनगर में कांग्रेस के न्याय सत्याग्रह में मध्यप्रदेश में नकली बीजों का मामला भी उठा। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर इस संबंध में बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान नकली बीज देकर किसानों के साथ घोर अन्याय किया गया था। हरीश चौधरी ने बीजों के नाम पर किसानों के साथ हजारों-करोड़ का घोटाला करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने जीतू पटवारी पर की गई एफआइआर को प्रदेश सरकार की न्याय दिलाने की आवाज को दबाने की कोशिश करार दिया।
न्याय सत्याग्रह में मप्र कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी बोले-
यह आज का न्याय सत्याग्रह गजराज लोधी व जीतू पटवारी तक सीमित नहीं है, यह मैं आपके माध्यम से पूरे मप्र को बताना चाहता हूं। राहुल गाधी ने यह दिशा दी है कि यदि किसी के साथ अन्याय हो रहा है और हक छीना जा रहा है, तो उसकी रक्षा-सुरक्षा के लिए जो खड़ा है, वह कांग्रेसी है।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हम कानून नहीं तोडऩा चाहते, अधिकारी जो कहेंगे वह भी करेंगे। कानून का, अधिकारियों का सम्मान करना चाहते हैं। हम थाने में जाकर एसपी के पास जाकर गिरफ्तारी देना चाहते हैं। एसपी-कलेक्टर को तो मोहन यादव ने मना कर दिया, जो अधिकारी-कर्मचारी है वह आएं और हमें गिरफ्तार करें, सभी गिरफ्तार होने तैयार हैं। गिरफ्तार करो, थाने ले चलना है ले चलो, जो करना है करो।
इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंच पर अशोकनगर के एएसपी गजेंद्रसिंह कंवर और एसडीओपी विवेक शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष गिरफ्तारी दी। एसडीओपी विवेक शर्मा ने मंच से कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की उस प्रकरण में गिरफ्तारी की गई है। इसके साथ ही उन्होंने सत्याग्रह में उपस्थित सभी लोगों को धारा 170, 126 और 133 बीएनएस के तहत गिरफ्तार करने की घोषणा की।
एसडीओपी की सभी लोगों को गिरफ्तार करने की घोषणा के बाद एसडीएम ब्रजबिहारी श्रीवास्तव ने मंच से ही सभी लोगों को तत्काल रिहा भी कर दिया। एसडीएम ने कहा कि पुराना मंडी प्रांगण को खुली जेल घोषित कर सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाता है और निजी मुचलके पर रिहा किया जाता है।